स्कूलों की रसोइया के लिए जिला स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में चयनित स्कूलों की 40 रसोइया इसमें शामिल होंगी
भागलपुर. जिला स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता चार जनवरी को होगी. प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित स्कूलों की 40 रसोइया इसमें शामिल होंगी. डीपीओ एमडीएम आनंद विजय ने बताया कि प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत रसोईया सह सहायक के उत्साहवर्धन के लिए कार्यक्रम हो रहा है. चार समूह के बीच प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता का आयोजन गोराडीह के मध्य विद्यालय अगरपुर में होगा. प्रत्येक ग्रुप द्वारा 100-100 बच्चों के लिए भोजन तैयार किया जायेगा. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ग्रुप को क्रमशः 2000, 1500 एवं 1000 रुपये पुरस्कार राशि व प्रमाण पत्र मिलेगा. —————————
स्कूलों की निरीक्षण रिपोर्ट होगी अपलोड
भागलपुर . सरकारी स्कूलों की निरीक्षण रिपोर्ट अब हर तिमाही में अपलाेड होगी. इस बाबत ई-शिक्षाकोष पोर्टल का नया साफ्टवेयर नववर्ष पर लांच किया गया. वहीं इंस्पेक्शन 4.0 शुरू हो गया. डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी ने बताया कि इंस्पेक्शन 4.0 को लेकर सभी निरीक्षण कर्मी को वीडियो कान्फ्रेंसिंग की मदद से जानकारी मिलेगी. त्रैमासिक रिपोर्ट अपलोड करने के लिए शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव सुबोध चौधरी ने पत्र जारी किया था. यह प्रक्रिया जिला व मुख्यालय स्तर पर होगी.
————-93 शिक्षकों की हुई काउंसलिंग
भागलपुर . बरारी स्थित डीआरसीसी में दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसिलिंग जारी है. गुरुवार को काउंसलिंग के लिए 170 शिक्षकों का शेड्यूल जारी हुआ. हालांकि 93 शिक्षक काउंसलिंग के लिए पहुंचे. जबकि 77 अनुपस्थित रहे. 89 शिक्षकों की काउंसलिंग पूरी हुई. वहीं चार शिक्षकों की आधार ओटीपी समेत अन्य कारणों से काउंसिलिंग नहीं हुआ. यह जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) देवनारायण पंडित ने दी. जिले के 1358 शिक्षकों की काउंसलिंग होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है