भागलपुर, सिवान, जमुई, मुंगेर की टीम ने जीते मैच
भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में राज्य स्तरीय विद्यालय खो -खो बालिका अंडर-14, 17 व 19 प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू हो गयी
भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में राज्य स्तरीय विद्यालय खो -खो बालिका अंडर-14, 17 व 19 प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू हो गयी. प्रतियोगिता 29 अक्तूबर तक चलेगा. पहले दिन विभिन्न वर्ग में खेले गये मैच के नतीजे के आधार पर भागलपुर, सिवान, जमुई, मुंगेर, वैशाली, दरभंगा, कैमूर, मधुबनी की टीम विजेता बनी. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में 18 जिला की टीम भाग ले रही है. उन्होंने बताया कि शेष टीम 26 अक्तूबर को आयेगी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सुबह आठ बजे से मैच शुरू होगा. इससे पहले जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बैलून उड़ाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. साथ ही सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले. खेल अनुशासित बनता है. इससे मासिक तनाव भी दूर होता है. पढ़ाई हो, या खेल. ईमानदारी से करे. इस अवसर पर उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी नागेंद्र प्रसाद गुप्ता ,नीरज कुमार, नसर आलम, मानस कुमार यादव, मृणाल किशोर, सतीश चंद्र, आमिर खान, तकनीकी पदाधिकारी बिट्टू कुमार, मनीष रंजन, उत्तम कुमार, नीतीश कुमार आदि मौजूद थे. —————- किलकारी के बच्चों ने मचाया धमाल – उदघाटन के मौके पर किलकारी भागलपुर के बच्चों स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर धमाल मचा दिया. दर्शकों से खूब तालियां बटोरी. बच्चों ने हरियाली को लेकर भी नृत्य प्रस्तुत किया. —————————- खेल के नतीजे – अंडर-19 ग्रुप : भागलपुर ने जमुई को हराया. मुंगेर ने मोतिहारी को, वैशाली ने मुजफ्फरपुर, कैमूर ने शेखपुरा, सिवान ने सहरसा को, दरभंगा ने नालंदा को, मधुबनी में भोजपुर, भागलपुर ने बेगूसराय को व मुंगेर में नालंदा को पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया. अंडर- 17 वर्ग : सिवान ने पटना को, भागलपुर ने जमुई को, मुंगेर ने मोतिहारी को, मुजफ्फरपुर ने वैशाली को, शेखपुरा ने कैमूर को, सिवान ने सहरसा को, नालंदा ने दरभंगा को, भागलपुर में बेगूसराय को व मुंगेर ने नालंदा को पराजित किया. जबकि भोजपुर व मधुबनी का मैच ड्रा. अंडर-14 वर्ग : पटना ने सिवान को, भागलपुर ने जमुई को, मुंगेर ने मोतिहारी को, मुजफ्फरपुर ने वैशाली को, सिवान ने सहरसा को, नालंदा ने दरभंगा को, मधुबनी ने भोजपुर को, भागलपुर ने बेगूसराय को हराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है