कोरोना को लेकर भागलपुर स्मार्ट सिटी आज लांच करेगा मेरा भागलपुर एप
ललित किशोर मिश्र, भागलपुर : कोरोना वायरस की पल-पल की जानकारी शहरवासियों को देने के लिए भागलपुर स्मार्ट सिटी एक नया एप तैयार किया है. इस एप से शहरवासी मोबाइल पर कोराना वायरस के बारे में हर पल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बुधवार को स्मार्ट सिटी इस एप को लांच करेगी. इस एप […]
ललित किशोर मिश्र, भागलपुर : कोरोना वायरस की पल-पल की जानकारी शहरवासियों को देने के लिए भागलपुर स्मार्ट सिटी एक नया एप तैयार किया है. इस एप से शहरवासी मोबाइल पर कोराना वायरस के बारे में हर पल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बुधवार को स्मार्ट सिटी इस एप को लांच करेगी. इस एप का नाम है मेरा भागलपुर. गूगल पर इस एप को सर्च करने पर यह एप आ जायेगा, इसमें मेरा भागलपुर अंग्रेजी में लिखा जायेगा. जिसमें मेरा में एम अंग्रेजी के कैपिटल लेटर में होगा और भागलपुर का बी भी कैपिटल लेटर में होगा.
बाकी सभी स्मॉल लेटर में होगा. बुधवार को एप के लांच होने पर गूगल के प्लेटफॉर्म पर दो से तीन दिन में आने लगेगा. अगर एप के लांच होने के बाद किसी को एप को सर्च करना है तो वह स्मार्ट सिटी के बेबसाइट पर जाकर www.smartcitybhagalpur.org पर जाकर मेरा भागलपुर एप को देख सकते हैं. एप पर मिलेगी यह जानकारी एप पर हर दिन कोरोना संबंधी जानकारी का अपडेट मिलेगा. –
कोरोना जैसे महामारी में क्या करना है, क्या नहीं करना है इसके बारे में जानकारी दी जायेगी- इस एप पर शहर के प्रमुख डॉक्टरों का नंबर रहेगा. इमरजेंसी में आप इस नंबर पर डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं कोट – स्मार्ट सिटी लिमिटेड बुधवार को मेरा भागलपुर नाम से एप लांच करेगा. इस एप के माध्यम से शहर के लोगों को कोरोना वायरस के अपडेट, कोरोना में क्या करें, क्या न करें, शहर के प्रमुख डॉक्टरों के नंबर रहेगा.
मेरा भागलपुर एप में जिसमें मेरा में एम अंग्रेजी के कैपिटल लेटर में होगा और भागलपुर का बी भी कैपिटल लेटर में होगा. बाकी सभी स्मॉल लेटर में होगा. बुधवार को एप के लांच होने पर गूगल के प्लेटफॉर्म पर दो से तीन दिन में आने लगेगा. अगर एप के लांच होने के बाद किसी को एप को सर्च कर जानकारी लेनी है, तो वह स्मार्ट सिटी के बेबसाइट पर www.smartcitybhagalpur.org पर जाकर मेरा भागलपुर एप को देख सकते हैं. सुनील कुमार, सीइओ, भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड