14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शतरंज प्रतियोगिता के विजेता बने आदित्य सुमन व डिप्रो घोष

शतरंज प्रतियोगिता के विजेता बने आदित्य सुमन व डिप्रो घोष

जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में घंटाघर स्थित क्राइस्ट चर्च डायोसेशन स्कूल में अंडर-13 व अंडर-15 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अंडर 13 कैटेगरी में माउंट असीसी के आदित्य सुमन विजेता व संत टेरेसा स्कूल के प्रखर चौरसिया उपविजेता रहे. तृतीय स्थान पर ओपन माइंड बिरला स्कूल के एरिक रहे. वहीं अंडर 15 कैटेगरी के विजेता माउंट असीसी के डिप्रो घोष व उपविजेता क्राइस्ट चर्च डायोसेशन स्कूल के सुधाकांतो दास रहे. तृतीय स्थान पर डीएवी पब्लिक स्कूल के हर्षिल आनंद रहे. वहीं बेस्ट अंडर-11 के विजेता रुद्र चौधरी रहे. बेस्ट गर्ल्स का खिताब माउंट असीसी के कृषा सिंघानिया ने जीता. बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर गर्ल्स व ब्वॉय का खिताब क्रमशः सांता क्लॉस अकादमी की जाह्नवी कुमारी व माउंट असीसी के अयान सिंह ने अपने नाम किया. इसके अलावा ओपन कैटेगरी में आदित्य कुमार शर्मा विजेता व उपविजेता रवि शंकर प्रसाद रहे. तृतीय पायदान पर आनंद शेखर रहे. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक वरिष्ठ राष्ट्रीय निर्णायक अंकित कुमार मिश्रा थे. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे : भागलपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह, सचिव अजय कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष कुणाल कुमार राय, संयुक्त सचिव अंकित कुमार मिश्रा निगम मिश्रा, सुकांतो दास, प्रवीण कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. डॉ अजय सिंह ने कहा कि सितंबर से प्रत्येक शनिवार व रविवार को निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर लगेगा. प्रतियोगिता के निर्देशक कुणाल कुमार राय ने बताया कि आयु वर्ग 13 तथा 15 में चयनित विजेता व उपविजेता खिलाड़ी को कटिहार में 31 अगस्त से दो सितंबर और भोजपुर में 27 से 29 सितंबर तक राज्य चयन प्रतियोगिता में भागलपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रवेश शुल्क की व्यवस्था जिला शतरंज संघ करेगा. मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति मैरी मरांडी व खिलाड़ियों के अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें