भागलपुर के चार शतरंज खिलाड़ियों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी का मौका
भागलपुर के चार शतरंज खिलाड़ियों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी का मौका
– खिलाड़ी शौर्य राज, कृषा सिंघानिया, डिप्रो घोष तथा सुधाकांतो दास के नाम फिडे रेटिंग लिस्ट में शामिल
– असम के गुवाहाटी में आयोजित नेशनल स्कूल चैंपियनशिप व अंतरराष्ट्रीय ब्लिट्ज प्रतियोगिता में भागीदारी करने वाले भागलपुर के चार खिलाड़ियों ने फिडे रेटिंग लिस्ट में अपना स्थान बनाया है. अब इन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में भागीदारी का मौका मिलेगा. इनके नाम शौर्य राज, कृषा सिंघानिया, डिप्रो घोष तथा सुधाकांतो दास हैं. नवीन कुमार व जयललिता के बेटे शौर्य राज आनंद नगर सबौर के रहने वाले हैं. इन्हें रैपिड क्षेत्र में 1524 व ब्लिट्ज क्षेत्र में 1643 रेटिंग प्राप्त हुए हैं. द्वितीय अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में बेस्ट अनरेटेड प्लेयर का अवार्ड भी इन्होंने ही जीता. इधर, भागलपुर कचहरी चौक के पास शिव भवानीपुर की रहने वाली साकेत सिंघानिया व पियुषा सिंघानिया की पुत्री कृषा सिंघानिया रैपिड अंतरराष्ट्रीय रेटिंग में 1485 अंक प्राप्त किया. भागलपुर बड़ी पोस्ट ऑफिस के रहने वाले पार्थो दा व डिप्लिका घोष के पुत्र डिप्रो घोष ब्लिट्ज अंतरराष्ट्रीय रेटिंग में 1559 अंक प्राप्त किया. इधर, त्रिमूर्ति चौक के रहने वाले सुकांतो दास व अर्चना दास के पुत्र सुधाकांतो दास ने ब्लिट्ज अंतरराष्ट्रीय रेटिंग में 1418 अंक प्राप्त किया.
खिलाड़ियों के घरों और खेल एसोसिएशन में खुशी का माहौल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है