खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वाधान में राज्यस्तरीय कबड्डी अंडर-19 बालिका खेल प्रतियोगिता 10 से 15 सितंबर 2024 तक दरभंगा में आयोजित होगी. इसमें भागलपुर जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता कबड्डी के आधार पर चयनित बालिका अंडर-19 के 12 खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. टीम में उच्च विद्यालय कृष्णदासपुर से पुष्पांजलि कुमारी, गीतांजलि कुमारी, संध्या कुमारी एवं नेहा कुमारी, उच्च विद्यालय बारी सन्हौला से रीना कुमारी, आसना खातून व आयशा खातून, उच्च माध्यमिक विद्यालय मोलटोला पीरपैंती से लक्ष्मी कुमारी, प्रीति कुमारी, स्वीटी कुमारी व शालू कुमारी और उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनीचक की सोनम कुमारी हैं. खिलाड़ियों को सुरक्षित ले जाने व दल प्रबंधक के रूप में बारी उच्च विद्यालय सन्हौला की शिक्षिका अलका कुमारी और उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मोलटोला के शिक्षक अंकज कुमार टीम के साथ गये. इस अवसर पर जिला खेल कार्यालय लिपिक सतीश चंद्र एवं कार्यपालक सहायक आमिर खान, सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे. —————————- फरका फुटबाॅल टीम सेमीफाइनल में पहुंची भागलपुर. जय बाबा विश्वकर्मा पूजा समिति व एनवायसी क्लब शंकरपुर द्वारा आयोजित छठे फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच मंगलवार को भी जारी रहा. टूर्नामेंट में आरबीआइ ग्राउंड पर दूसरा मैच एफएससी फरका और पीएफसी पन्नूचक के बीच खेला गया. टाईब्रेकर में फरका टीम ने 4-2 से जीत कर सेमीफाइनल का स्थान पक्का किया. मैच का उद्घाटन पंसस शंकरपुर अमर कुमार व पूर्व मुखिया राजेश कुमार ने किया. मैच में निर्णायक की भूमिका कन्हाय कुमार मंडल, अभय कुमार, पंकज कुमार टाइगर, उद्घोषक अजय कुमार, उपेंद्र कुमार, मिथुन कुमार व स्कोरर धर्मेंद कुमार थे. कार्यक्रम के अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि 10 सितंबर को लैलख एंव कटोरिया के बीच तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है