14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता सैंडिस कंपाउंड में आज से, प्रभारी मंत्री करेंगे उद्घाटन

राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता सैंडिस कंपाउंड में आज से, प्रभारी मंत्री करेंगे उद्घाटन

– प्रतियोगिता में 38 जिले एवं एक बिहार एकलव्य की टीम भाग लेगी

– राज्यस्तरीय फुटबॉल अंडर 14 बालक प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 29 सितंबर तक सैंडिस कंपाउंड में किया होगा. खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना और जिला प्रशासन भागलपुर की ओर से प्रतियोगिता करायी जा रही है. प्रतियोगिता का उद्घाटन अपराह्न 3:00 बजे श्रम संसाधन मंत्री सह प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह करेंगे. शुक्रवार को कुल आठ मैच खेले जाएंगे. इस प्रतियोगिता में 38 जिले एवं एक बिहार एकलव्य की टीम भाग लेगी. सभी टीमों को कुल 8 ग्रुप में बांटा गया है. गुरुवार को पश्चिम चंपारण, गया, खगड़िया, जमुई, कैमूर, बेगुसराय, एकलव्य छपरा की टीम पहुंच चुकी है. वहीं 20 सितंबर को अरवल, गोपालगंज, पटना, खगड़िया, बेगूसराय, शिवहर, अररिया, किशनगंज, सिवान, सारण, बेतिया, गया, एकलव्य बिहार, जमुई, कैमूर की टीमें आयेंगी.

एक टीम को कम से कम चार मैच खेलने के अवसर : प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट के आधार पर खेली जायेगी.लीग के कुल 76 मैच सहित कुल 79 मैच होंगे.पिछले वर्ष तक नॉकआउट की प्रतियोगिता होती थी. इस बार एक टीम को कम से कम चार मैच खेलने के अवसर मिलेगा. प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों का जर्सी पैंट, भोजन, आवासन व आने जाने का भाड़ा खेल विभाग देगा. खिलाड़ियों को भागलपुर के खेल भवन, व्यायाम शाला भवन व धर्मशाला में ठहराया जायेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को सहभागिता प्रमाण पत्र समेत विजेता एवं उप विजेता टीम को मेडल ट्रॉफी एवं योग्यता प्रमाण पत्र दिए जायेंगे.

जिला प्रशासन ने आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी : प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए खेल विभाग के वार्षिक खेल कार्यक्रम 2024-25 के निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन कर बैठक की गयी. बैठक में जिला पदाधिकारी भागलपुर के द्वारा सिविल सर्जन भागलपुर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डीएसपी सदर, जिला संपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी को प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु जिम्मेदारी दी गयी. प्रतियोगिता स्थल एवं आवासन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था पुलिस बल समेत अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर की होगी. चिकित्सा व्यवस्था के लिए सिविल सर्जन भागलपुर को कहा गया. प्रचार प्रसार का जिम्मा सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी को दी गयी. नगर निगम को साफ सफाई एवं पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया गया.

पदाधिकारियों के बीच काम का बंटवारा : प्रतियोगिता के सफल संचालन एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए टीम गठन के लिए खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा कुल 18 योग तकनीकी पदाधिकारी व दो चयनकर्ता की नियुक्ति की गयी. प्रतियोगिता की तैयारी जिला फुटबाल संघ एवं जिला खेल पदाधिकारी कर रहे हैं. मैदान को समतल कर लिया गया हैं. प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए अनुभवी शारीरिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रतियोगिता के सफल तैयारी में खेल कार्यालय के मृणाल किशोर, सतीश चंद्र, आमिर खान व शारीरिक शिक्षकों में राज राकेश कुमार, संजीव कुमार, विक्की कुमार, नीरज कुमार, मिथिलेश कुमार, अभिकांत, जिला फुटबाल संघ के कार्यालय सचिव फैसल असर आलम हैं. यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें