पूर्णिया व पटना की टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में

बिहार राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में शुक्रवार को पांच वर्गों में क्वार्टर व सेमीफाइनल मैच खेले गये

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 10:15 PM

भागलपुर. सैंडिस कंपाउंड के इंडोर स्टेडियम में जारी बिहार राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में शुक्रवार को पांच वर्गों में क्वार्टर व सेमीफाइनल मैच खेले गये. महिला एकल वर्ग में पूर्णिया की सलोनी कुमारी व पटना की श्रीजा फाइनल में पहुंची. वहीं एकल पुरुष वर्ग में पूर्णिया के समीर राज व पटना के कार्तिक फाइनल में पहुंचे. इस अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव सत्यजीत सहाय व कोषाध्यक्ष राजेश नंदन समेत अन्य पदाधिकारी थे. वहीं फाइनल में जगह बनाने वालों में पुरुष डबल्स में पूर्णिया के अभिराज व गर्व और जहानाबाद व वैशाली के अंबुज व तुषार हैं. महिला डबल्स में पूर्णिय व पटना की सलोनी व सिमरन और कैमूर व गया की फिजा व रान्या ने फाइनल में जगह बनायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version