Loading election data...

विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन दो सितंबर से, निबंधन 29 अगस्त तक

विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन दो सितंबर से, निबंधन 29 अगस्त तक

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 9:48 PM

– जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 28 से 30 अगस्त की बजाय अब दो से चार सितंबर तक आयोजित की जायेगीद. जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया कि निबंधन फॉर्म प्राप्त करने की तिथि बढ़ाकर 26 से 29 अगस्त तक कर दी गयी है. खेल भवन में निबंध शुरू है. 20 तरह की खेल विधा की प्रतियोगिता होगी. इसका आयोजन सैंडिस कंपाउंड के खेल भवन, इंडोर बैडमिंटन हॉल व जिला स्कूल खेल मैदान में एक साथ आयोजित होगा. जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में छठी से 12वीं तक जिले के सभी सरकारी विद्यालयों, निजी विद्यालय और कॉलेज में नियमित रूप से अध्ययनरत बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे. इन्हें अंडर-14, 17 व अंडर 19 आयु वर्ग में खेलने का अवसर मिलेगा. उम्र की गणना 31 दिसंबर 2024 के आधार पर की जायेगी. प्रतियोगिता में निबंधन का नियम : प्रतियोगिता में भाग लेने के पूर्व सभी खिलाड़ियों को निबंधन फाॅर्म भरकर आधार कार्ड व पिछले वर्ग का अंक प्रमाणपत्र संलग्न कर स्कूल में जमा करना अनिवार्य होगा. सभी विद्यालय प्रधान स्कूल के सभी खिलाड़ियों का निबंधन फॉर्म अपने विद्यालय प्रतिनिधि के माध्यम से खेल भवन भागलपुर में जमा करायेंगे. खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से फाॅर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे. इस जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में सभी विद्यालयों की सहभागिता किसी एक खेल में अनिवार्य है. जानकारी के लिए संपर्क करें : निबंधन या प्रतियोगिता संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला खेल पदाधिकारी भागलपुर के मोबाइल नंबर 9661261352 या कार्यालय लिपिक के मोबाइल नंबर 7858 0650 52 पर संपर्क किया जा सकता है. अबततक 75 विद्यालयों के लगभग 1100 खिलाड़ियों के निबंधन हो चुका है. सभी 33 खेलों के लिए अलग-अलग खेल संयोजक बनाये गये हैं. किस खेल की कब होगी प्रतियोगिता दो सितंबर : एथलेटिक्स बालक बालिका वर्ग, खो-खो बालिका वर्ग, क्रिकेट चयन ट्रायल अंडर-19 बालक, फुटबॉल बालक, कबड्डी बालिका वर्ग, कराटे बालक एवं बालिका, भारोत्तोलन बालक-बालिका की प्रतियोगिता विभिन्न खेल मैदान में आयोजित होंगे. तीन सितंबर : एथलेटिक्स बालक-बालिका, खो-खो बालक, वॉलीबॉल बालक व बालिका, फुटबॉल बालक-बालिका फाइनल, क्रिकेट चयन ट्रायल अंडर 17 बालक, बास्केटबॉल बालक, बैडमिंटन बालक-बालिका, कबड्डी बालक, शतरंज बालिका व वूशु बालक-बालिका की प्रतियोगिताएं होंगी. चार सितंबर : रग्बी बालक-बालिका, क्रिकेट चयन ट्रायल अंडर-14 बालक, बास्केटबॉल बालिका, हॉकी बालक-बालिका, शतरंज बालक, कुश्ती ग्रीको रोमन बालक, कुश्ती फ्री स्टाइल बालक, ताइक्वांडो बालक-बालिका, योग बालक-बालिका, बॉक्सिंग बालक-बालिका, हैंडबॉल बालक-बलिका प्रतियोगिताएं होंगी. इन खेलों में राज्यस्तरीय ओपन चयन होगा : शेष अन्य 14 खेल विधा जिसमे सॉफ्ट टेनिस, साइकिलिंग, सॉफ्टबॉल, नेटबॉल, स्केटिंग, तीरंदाजी, तलवारबाजी, निशानेबाजी, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, स्विमिंग, क्रिकेट बालिका व कुश्ती बालिका का राज्यस्तरीय ओपन चयन होगा. इन प्रतियोगिताओं में जिले के खिलाड़ी सीधे भाग ले सकते है. जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाडी को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भागलपुर का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. वही राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को राष्ट्रीय एसजीएफआइ खेल प्रतियोगिता में भागीदारी का मौका मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version