भागलपुर में एकतरफ जहां नए एसएसपी आइपीएस हृदयकांत ने कार्यभार संभाला और अपराध नियंत्रण को लेकर रणनीति तय की तो वहीं दूसरी ओर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर एकतरह से उन्हें चैलेंज भी दे डाला. कार्यभार संभालने के बाद बुधवार नये एसएसपी का पहला दिन था. नये साल को लेकर भागलपुर पुलिस ने अपनी ओर से तैयारी भी की थी. लेकिन बेहद सक्रिय इलाके में हथियार की नोक पर अपराधियों ने बुधवार को एक कारोबारी से लूट की घटना को अंजाम दिया और आसानी से फरार हो गए. तिलकामांझी थाना क्षेत्र के कैंप जेल के पास यह घटना हुई है.
कैंप जेल के पास कार से उतरे बदमाश, कारोबारी से लूटपाट किया
भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र में कैंप जेल के पास अज्ञात कार सवार अपराधियों ने शाम 4.20 बजे गन प्वाइंट पर कृष्णानगर कॉलोनी निवासी किराना दुकानदार अमित कुमार से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के क्रम में अपराधियों ने किराना दुकानदार के साथ मारपीट की और उसके मोबाइल को भी तोड़फोड़ दिया. घटना के बाद व्याकुल अवस्था में किराना दुकानदार अपने घर पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी.
बिहार में क्राइम की अन्य खबरें यहां पढ़िए…
ALSO READ: Video: भागलपुर के नए SSP हृदयकांत दलबल के साथ फ्लैग मार्च करने निकले, जानिए क्या चेतावनी दी…
सबौर जा रहे थे कारोबारी, हथियार का भय दिखाकर अपराधियाें ने लूटा
जानकारी मिली है कि किराना कारोबारी नए साल पर अपने एक संबंधी से मिलने के लिए सबौर जा रहे थे. कैंप जेल के पास ही ओवरटेक करके कार सवार अपराधियों ने दुकानदार की बाइक को रोक दिया. कार से चार की संख्या में अपराधी उतरे, एक अपराधी ने कारोबारी को गन प्वाइंट पर ले लिया. हथियार का भय दिखाकर कारोबारी से पैसे की मांग की.
पैसे छीने, मोबाइल तोड़ा.. धमकी देकर निकल गए
किराना दुकानदार का कहना है कि उसकी जेब में दो से ढ़ाई हजार रूपये थे जो उन्होंने दे दिया. इसके बाद अपराधियों ने मोबाइल देने की मांग की तो उसने विरोध किया. फिर अपराधियों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. मोबाइल छीनने के क्रम में उनका मोबाइल क्षतिग्रस्त भी हो गया. इसके बाद अपराधी एक-एक करके कार पर सवार होने लगे. इस दौरान अपराधियों ने पुलिस को शिकायत नहीं करने की धमकी दी. ऐसा करने पर परिणाम भुगतने को तैयार रहने की बात कही.
जीरो माइल की ओर भागे कार सवार बदमाश
किराना दुकानदार का कहना है कि अपराधी कार पर सवार होकर जीरो माइल की ओर भागे, इस दौरान उसने अपने मोबाइल से कार की फोटो भी ली. लेकिन डरे-सहमे होने के कारण फोटो धुंधली आयी, जिससे कार के नंबर की जानकारी नहीं मिल सकी. परिजनों ने बताया कि घटना के बाद अमित काफी डरे सहमे हैं और पुलिस के पास जाने से डर रहे थे. हालांकि परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह मामले की जानकारी पुलिस को दी जाएगी.
नये एसएसपी के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च
बता दें कि भागलपुर के नए एसएसपी के रूप में आइपीएस अधिकारी हृदयकांत ने कार्यभार संभाला है. उन्होंने अपराध नियंत्रण को लेकर अपनी रणनीति भी मीडिया से बातचीत के दौरान बतायी है. बुधवार को दलबदल के साथ एसएसपी शहर में फ्लैग मार्च पर भी निकले. शहर को जानने का उन्होंने प्रयास किया. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए उन्होंने निर्देश भी जारी किए हैं.