भागलपुर के SSP अकेले टहलने निकले तो दो सिपाही हो गए सस्पेंड, मोबाइल चला रहे दो जवान भी निलंबित

Bhagalpur SSP: भागलपुर के नए एसएसपी हृदयकांत अचानक सुबह-सुबह अकेले ही टहलने निकल गए. सादे लिबास में घूम रहे एसएसपी ने दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया. दो सिपाही मोबाइल चलाने के चक्कर में निलंबित हुए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 3, 2025 2:40 PM

भागलपुर नए एसएसपी (Bhagalpur SSP) हृदयकांत जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए थानों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवान पर नजर रख रहे हैं. गुरुवार को चार सिपाहियों को ड्यूटी के दौरान लापरवाही करना भारी पड़ गया. एसएसपी ने चारो सिपाहियों को सस्पेंड किया है. इनमें दो सिपाही गश्ती गाड़ी में एंड्राइड मोबाइल चलाते धरे गए थे जबकि दो सिपाही ड्यूटी से ही गायब थे. एसएसपी अचानक बिना अंगरक्षक लिए ही सुबह-सुबह सादे लिबास में सैंडिस कंपाउंड मैदान पहुंच गए थे. जहां गेट पर प्रतिनियुक्त सिपाही गायब मिले तो उन्होंने कार्रवाई की.

जब सादे लिबास में टहलने निकले एसएसपी, दो सिपाही ड्यूटी से मिले गायब

गुरुवार को भागलपुर के एसएसपी पूरे दिन एक्शन में दिखे. सुबह-सुबह पुलिस कप्तान सादे लिबास में ही सैंडिस कंपाउंड मैदान पहुंच गए. उनके साथ अंगरक्षक भी नहीं थे. सैंडिस ग्राउंड में मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग भी नहीं भांप सके कि भागलपुर के पुलिस कप्तान सादे लिबास में घूम रहे हैं. वहीं सैंडिस गेट पर जिन सिपाहियों की ड्यूटी थी वो वहां मौजूद नहीं थे. जिसे घोर लापरवाही मानते हुए एसएसपी ने कार्रवाई की और दोनों को सस्पेंड कर दिया.

ALSO READ: ‘हम गांव के बॉस हैं..’ बुलेट से चलने लगा तो दबंग ने सीने में मारी गोली, बिहार में घर पर चढ़कर युवक की हत्या

रास्ते में गश्ती गाड़ी दिखी, मोबाइल चला रहे दो सिपाही सस्पेंड

गुरुवार को ही दिन में एसएसपी घोघा व कहलगांव थाने का निरीक्षण करने निकल गए. इस दौरान रास्ते में तिलकामांझी थाने की गश्ती गाड़ी पर उनकी नजर पड़ी. सिपाही शिव शंकर पासवान व अजय कुमार ड्यूटी के दौरान एंड्रायड मोबाइल का उपयोग कर रहे थे. यह देखते ही एसएसपी ने कार्रवाई कर दी और दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

कार्रवाई को लेकर बोले एसएसपी

एसएसपी हृद्रयकांत ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से निर्देश है कि ड्यूटी के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी को एंड्रायड मोबाइल का उपयोग नहीं करना है. इसके बाद भी उपयोग करते हैं, तो तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश है. तिलकामांझी थाना के दो सिपाही ड्यूटी के दौरान एंड्रायड मोबाइल चलाते हुए पाये गये थे.

थानेदारों में मचा है हड़कंप

वहीं, एसएसपी द्वारा थानों का औचक निरीक्षण किये जाने की सूचना पर जिले भर के थाना के थानाध्यक्षों में हड़कंप मचा हुआ है. याेगदान देने बाद से एसएसपी अपने कार्यालय से लेकर पुलिस लाइन तक का निरीक्षण कर रहे हैं. एसएसपी ने अपने कार्यालय के हर विभागाें का निरीक्षण किया. साफ-सफाई से लेकर बाथरूम तक काे देखा. ड्यूटी रजिस्टर चेक करने वालों से जानकारी ली. एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि ड्यूटी समय से आएं व काम करें.

Next Article

Exit mobile version