15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: होली के दिन दलबल के साथ सड़क पर उतरे भागलपुर DM और SSP, बीते दिनों कई बार बिगड़े शहर के हालात

भागलपुर में पिछले कुछ दिनों के अंदर लगातार बिगड़े माहौल के बीच जिला पुलिस ने त्योहार पर सुरक्षा के मद्देनजर विशेष तैयारी की. डीएम सुब्रत सेन व एसएसपी बाबू राम दलबल के साथ सड़क पर उतरे.

भागलपुर के डीएम सुब्रत सेन व एसएसपी बाबू राम दलबल के साथ शुक्रवार को शहर की सड़कों पर उतरे और होली के दिन विशेष मार्च निकाला. जिला पुलिस ने त्योहार के दिन जहां एक तरफ किसी भी अप्रिय घटना को घटित नहीं होने देने के लिए ये मार्च किया वहीं इससे हुडदंगियों के अंदर भी इसका भय दिखा. पिछले कुछ दिनों से भागलपुर शहर में ही लगातार ऐसी घटनाएं हुइ हैं जब भारी तादाद में फोर्स उतारा पड़ा.

अलर्ट मोड पर पुलिस, दलबल के साथ सड़क पर एसएसपी

होली को लेकर भागलपुर पुलिस ने पहले से विशेष तैयारी कर रखी थी. थानेदार से लेकर डीएसपी तक को अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट मोड पर रहने और भ्रमण करने का निर्देश दिया गया. वहीं संवेदनशील इलाकों में विशेष गश्ती की तैयारी रही. वज्रा वाहन, चीता दल, शेरनी दल वगैरह भी अलर्ट मोड में रहे. शुक्रवार को होली के दिन भागलपुर के डीएम सुब्रत सेन व जिला पुलिस कप्तान एसएसपी बाबू राम के नेतृत्व में पुलिस दलबल सड़क पर दिखी. इससे पहले बाइक व चारपहिये वाहनों के साथ सड़क पर पुलिस उतरी और मार्च किया था.

भागलपुर में लगातार घटी हैं अप्रिय घटनाएं

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में भागलपुर में लगातार ऐसी घटनाएं घटी जिसने प्रशासन की परेशानी को बढ़ाया. तातारपुर थाना क्षेत्र के काजीवली चक में हुए भीषण विस्फोट की घटना के बाद पूर्व डिप्टी मेयर से जुड़ा हिंसक विवाद पुलिस के लिए एक चैलेंज रहा. इस विवाद ने सियासी रंग भी पकड़ा और धीरे-धीरे ये मामला सांप्रदायिक रंग पकड़ने लगा था लेकिन पुलिस ने बेहद ही तरीके से इसे सुलझाया और दोनों पक्षों को गले मिलवाकर इसे खत्म कराया था.

Also Read: मुजफ्फरपुर निगम में तेल का खेल: आधी रात ड्राइवर बनकर पंप पहुंचे सीनियर डिप्टी कलेक्टर, रंगे हाथों पकड़ा
हुड़दंगियों और साजिशकर्ताओं पर विशेष नजर 

भागलपुर जिला में पुलिस की बड़ी टीम पिछले कुछ दिनों से लगातार कैम्प करती नजर आ रही है. कुछ संवेदनशील इलाकों में भी लगातार पुलिस की गस्ती बढ़ी दिखी है. वहीं होली और शब-ए-बरात को लेकर जिले में सुरक्षा के विशेष और कड़े इंतजाम देखे गये. आपसी सदभाव में खलल डालने वालों पर खास नजर रखी जा रही है और इसके लिए पुलिस ने विशेष तैयारी की है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें