Bihar News: भागलपुर के सबौर प्रखंड में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. गुरुवार की सुबह उसके घर में ही फंदे से लटकता उसका शव बरामद किया गया. मृतक सबौर के खानकित्ता निवासी चमक लाल सिंह का पुत्र दिव्यांशु कुमार है जो इंजीनियरिंग का छात्र था. मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज में वो पढ़ाई कर रहा था और त्योहार में अपने घर आया था. दिव्यांशु की मौत की गुत्थी फिलहाल उलझी हुई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि दिव्यांशु ने खुदकुशी क्यों की. फिलहाल दो कारण स्थानीय लोगों के बीच चर्चे में है.
सबौर में छात्र ने की खुदकुशी
सबौर के खानकित्ता में इंजीनियरिंग के एक छात्र ने गुरुवार सुबह अपने घर में ही फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो उसे फंदे से उतारा गया और आनन-फानन में लेकर मायागंज स्थित JLNMCH अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने दिव्यांशु को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
हालांकि बताया जा रहा है कि मृतक के परिजनों ने इस दौरान पुलिस को कोई सूचना नहीं दी. यहां तक कि अस्पताल प्रबंधन को भी बिना सूचना दिये ही शव लेकर भाग निकले. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने ही पुलिस को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद बरारी पुलिस ने सबौर पुलिस को इस बात की सूचना दी. सबौर पुलिस सूचना मिलते ही सक्रिय हो गयी और फिर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया.
मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज का था छात्र, पड़ोस के युवकों ने पीटा था
मृत छात्र दिव्यांशु कुमार मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज में थर्ड ईयर का छात्र था. वह दशहरा और दीपावली मनाने अपने घर आया था. मिल रही जानकारी के अनुसार, दिव्यांशु की खुदकुशी से जुड़ी दो बातें सामने आ रही हैं. लोगों ने बताया कि बुधवार की शाम को उसके मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने उसे तंग किया और मारपीट तक उससे की. वह इसे लेकर काफी परेशान था.
ऑनलाइन गेमिंग से कर्ज में डूबने की भी चर्चा
उस रात दिव्यांशु रोज की तरह खाना खाकर अपने कमरे में सोने गया. लेकिन गुरुवार की सुबह उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला. पंखे में उसने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी. हालांकि एक और बात चर्चे में है कि दिव्यांशु को ऑनलाइन गेम की लत थी और वो मोटी रकम इस ऑनलाइन गेमिंग में हार गया था. वह कर्ज में डूबा हुआ था. फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.