Bihar News: भागलपुर के कहलगांव में छात्र ने की आत्महत्या, पिता के राइफल से खुद को मार ली गोली
Bihar News: भागलपुर के कहलगांव में दसवीं के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. अपने पिता के रिवॉल्वर से उसने खुद को गोली मार ली. घटना से ठीक पहले जानिए उसने क्या किया...
Bihar News: भागलपुर में दसवीं के एक छात्र ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना कहलगांव थाना क्षेत्र का है जहां आनंद कॉलोनी में रहने वाले छात्र सोमिल राज ने रविवार की सुबह इस घटना को अंजाम दिया. मृतक के पिता राजीव कुमार सिंह एक कारोबारी हैं और एक रेस्टोरेंट चलाते हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और छानबीन शुरू की गयी. मृतक के मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया. चर्चा है कि खुद को गोली मारने से पहले सोमिल ने कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. जिसमें उसने लिखा, ‘फाइनली आई कैन से दैट आई डाइड हैप्पली.’
मोबाइल चलाने के बाद खुद को मारी गोली
मृतक की पहचान राजीव कुमार सिंह के पुत्र सोमिल राज के रूप में हुई है जो दसवीं का छात्र था. मिली जानकारी के अनुसार, सोमिल रविवार की सुबह करीब 5 बजे अपने घर में मोबाइल पर गेम खेल रहा था. चर्चा है कि कुछ वीडियो भी इस दौरान उसने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किए. वहीं कुछ ही देर बाद सोमिल ने खुद को गोली मार ली और खुदकुशी कर ली. इस घटना ने सोमिल के परिवारजनों समेत आसपास के लोगों को भी दंग कर दिया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, लोग ये भी बता रहे हैं कि शुक्रवार को सोमिल का रिजल्ट आया था, जिसमें उसे मन मुताबिक नंबर नहीं मिला था और इस वजह से वह उदास था.
पिता के लाइसेंसी राइफल से खुद को मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार, सोमिल ने जिस राइफल से खुद को गोली मारी है वो उसके पिता का लाइसेंसी रिवॉल्वर था. सोमिल ने अपनी छाती में गोली मार ली. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं चर्चा है कि सोमिल ने खुद को गोली मारने से पहले कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए.
पुलिस ने शुरू की छानबीन
पुलिस की टीम सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और हर बिंदु से जांच शुरू कर दी गयी है. खुदकुशी की वजह अभी सामने नहीं आयी है. पुलिस छानबीन जारी है. मृतक सोमिल सेंट जोसेफ स्कूल पकरतल्ला कहलगांव में दसवीं का छात्र था. सोमिल पढ़ने में काफी मेधावी था. इस घटना से स्कूल में उसके सहपाठी सब स्तबध हैं.