profilePicture

VIDEO: भागलपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का कितना काम हुआ पूरा, जानिए कब होगा उद्घाटन..

VIDEO: भागलपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन की एक नयी संभावित तारीख सामने आयी है. देखिए कितना काम पूरा हुआ..

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 23, 2024 4:19 PM
an image

भागलपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की उद्घाटन तिथि आगे बढ़ गयी है. अस्पताल परिसर में मशीनों के इंस्टालेशन का काम पूरा नहीं हुआ है. एक भी फर्नीचर भी अभी इस नए अस्पताल में नहीं लगा है. गुरुवार को भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया.कई जगहों पर निर्माण में आयी खामी को लेकर सवाल भी सांसद ने उठाये. सांसद ने प्रभात खबर को बताया कि 25 को इसके लोकार्पण की बात कही जा रही थी. अब अगली तिथि जैसे जारी होगी, आपलोगों को सूचित किया जायेगा. अभी अस्पताल में कई कमी है. कई मशीन नहीं लगे हैं. फर्नीचर एक भी नहीं लगे. एजेंसी को जल्द काम पूरा करने को कहा गया है.बता दें कि 5 मार्च को पीएम मोदी के द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन की अब चर्चा है. तब तक अस्पताल के सभी काम पूरा हो जाने की उम्मीद है.

भागलपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन की तिथि फिर बढ़ी   | Prabhat Khabar Bihar

Next Article

Exit mobile version