बेगूसराय को हराकर भागलपुर टीम बनी चैंपियन
अंतिम दिन खेले गये फाइनल मुकाबले में भागलपुर की टीम ने बेगूसराय को पराजित कर चैंपियन बनी. भागलपुर ने पहले सेट में बेगूसराय को 25-19 व दूसरा सेट में 25-20 से पराजित किया.
सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित एसएन पोद्दार स्मृति दो दिवसीय राज्यस्तरीय डे-नाइट प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन खेले गये फाइनल मुकाबले में भागलपुर की टीम ने बेगूसराय को पराजित कर चैंपियन बनी. भागलपुर ने पहले सेट में बेगूसराय को 25-19 व दूसरा सेट में 25-20 से पराजित किया.
इससे पूर्व खेले गये पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भागलपुर ए ने दीवाना क्लब भवनाथपुर को 25-19, 25-22 से पराजित कर फाइनल में जगह बनायी. दूसरे सेमीफाइनल मुकाबला में बेगूसराय ने छपरा को 25-18, 26-24 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. विजेता व उपविजेता टीम को बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार व विजय यादव ने ट्रॉफी प्रदान की. निर्णायक में अनिल, संदीप, विनय सिंह, प्रदीप, चंदन, निलेश, कुणाल भारती, राजा कुमार थे. आयोजन समिति के नील कमल राय ने बताया कि भागलपुर वॉलीबॉल संघ व आर्ट ऑफ गिविंग बिहार यूनिट के तत्वावधान में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अंतिम दिन लीग के छह मैच खेला गया. मौके पर जिला संघ के सचिव सचिव अजय राय, उपाध्यक्ष निखिल सिंह, सौरभ कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद थे. टूर्नामेंट के संयोजन में अनीश, रमाशंकर, विकाश, शुभम, सत्यम अहम सहयोग रहा.———————————–
जिला बॉल बैडमिंटन टीम घोषित, भाग लेने मधेपुरा रवाना
वरीय संवाददाता, भागलपुरमधेपुरा में 15 से 17 दिसंबर तक होने वाली 31वीं सीनियर राज्य बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भागलपुर की टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम भाग लेने के लिए शनिवार को मधेपुरा रवाना हो गयी. जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव अमर कुमार आहूजा ने बताया कि टीम में पुरुष वर्ग में आदित्य राज, राहुल कुमार (कप्तान), निरंजन कुमार, राम कुमार, विकास कुमार, नीरज कुमार, आदित्य कुमार, नमन अली, बॉबी कुमार और अभिषेक कुमार हैं. महिला टीम में निधि, नेहा, नंदिनी, कोमल, प्रियंका, सोनाक्षी, शालू व आयात फिरोज है. टीम काे डिप्टी मेयर डाॅ सलाहउद्दीन अहसन, संघ के अध्यक्ष संजय कुमार, उपाध्यक्ष डॉ प्रीति शेखर, संरक्षक जय नारायण सिंह, अजय कुमार मिश्रा, डॉ आशुतोष कुमार, मुजफ्फर आलम ने शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है