14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन

सैंडिस कंपाउंड स्थित खेल भवन में रविवार को बिहार राज्य स्तरीय मुए थाई प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के करीब 200 खिलाड़ी शामिल हुए.

सैंडिस कंपाउंड स्थित खेल भवन में रविवार को बिहार राज्य स्तरीय मुए थाई प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के करीब 200 खिलाड़ी शामिल हुए. प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह व जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने किया. संघ के सचिव ब्रजेश कुमार ने बताया कि ओवरऑल चैंपियन का खिताब भागलपुर को मिला है्, जबकि अररिया दूसरे स्थान रहा. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी 25 से 30 मई तक होने वाले राष्ट्रीय मुए थाई प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मौके संघ के नंद किशोर कुमार, डॉ संजीव कुमार, आशीष कुमार खेल विभाग के सतीश चंद्र, आमिर कुमार आदि मौजूद थे. खेल के नतीजा इस तरह रहा अंडर-8 वर्ग में सत्यम कुमार झा गोल्ड मेडल – 22 किलो भार – सौरभ पांडे गोल्ड मेडल – 26 किलो भार – अर्नव सिंह गोल्ड मेडल 54 किलो भार – दिवाकर कुमार स्वर्ण पदक 60 किलो भार – धीरज कुमार स्वर्ण पदक ——– सीनियर वर्ग में 54 किलो भार- संजय कुमार स्वर्ण पदक जूनियर वर्ग – 51 किलो भार – रितेश कुमार स्वर्ण पदक 54 किलो भार सुमित कुमार स्वर्ण पदक 57 किलो भार- आदिल कुमार स्वर्ण पदक 62 किलो भार – ओम पटेल स्वर्ण पदक 55 किलो भार – आयुष गौर स्वर्ण पदक अंडर- 23 बालिका वर्ग : 51 किलो भार – निशा कुमारी स्वर्ण पदक 57 किलो भार – शिखा कुमारी स्वर्ण पदक 60 किलो भार – खुशबू कुमारी स्वर्ण पदक ——————————————————————- पुरुष वर्ग में पटना व महिला में मुजफ्फरपुर की टीम चैंपियन सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे दो दिवसीय 10वीं स्टेट सीनियर पुरुष व महिला रग्बी चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला खेला गया. पुरुष वर्ग में पटना ने मुजफ्फरपुर को पराजित किया, जबकि महिला वर्ग में मुजफ्फरपुर ने नवादा को हराया और चैंपियम बनी. पुरुष वर्ग में भोजपुर व महिला वर्ग में नालंदा की टीम तीसरे स्थान पर रही. विजेता व उपविजेता टीम को डाॅ प्रवीण कुमार झा, विजय कुमार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. बिहार रग्बी संघ के सचिव पंकज ज्योति ने कहा कि खेल हमें ना सिर्फ अच्छा तन देता है, बल्कि रोजगार भी प्रदान करता है. वहीं, जिला रग्बी संघ के सदस्य जीतेंद्र मणि राकेश ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुरुष व महिला वर्ग में 30-30 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. पटना में विशेष कैंप लगाकर 45 दिनों तक विदेश के कोच से प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि जून के अंतिम सप्ताह में पूणे में राष्ट्रीय स्तर पर रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन होना है.इसमें चयनित खिलाड़ी बिहार टीम की तरफ से भाग लेगी. मौके पर संजय कुमार, अनुज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें