दोनों वर्ग में भागलपुर की टीम ने जीते मैच

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में दो दिवसीय चलने वाले 10वीं सीनियर स्टेट रग्बी पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता शनिवार से शुरू हो गया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला जायेगा. प्रतियोगिता में 22 जिला से करीब 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 9:25 PM

दोनों वर्ग में भागलपुर की टीम ने जीते मैचसैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में दो दिवसीय चलने वाले 10वीं सीनियर स्टेट रग्बी पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता शनिवार से शुरू हो गया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला जायेगा. प्रतियोगिता में 22 जिला से करीब 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन कुमार ने किया. मौके पर मिथुन कुमार ने कहा कि इस तरह का खेल न सिर्फ राज्य, बल्कि देश को भी आगे बढ़ता है. पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद का भी होना जीवन के लिए जरूरी है. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य धनंजय मंडल, जिला एथलेटिक्स सचिव नसर आलम, फारूक आजम ,नीरज राय, जितेंद्र मणि राकेश, जिला रग्बी संघ के कुणाल कर्ण, गौतम प्रताप सिंह, विक्रम कुमार, गौरव चौहान आदि मौजूद थे. —————————– पहले दिन हुए मैच के नतीजे – पुरुष वर्ग – मुजफ्फरपुर ने अरवल को हराया भागलपुर ने जमुई को हराया पटना ने मुंगेर को हराया जहानाबाद ने बेगुसराय को हराया भोजपुर ने अरवल को हराया जमुई ने मुंगेर को हराया —————————————- महिला वर्ग – नवादा ने दरभंगा को हराया नालंदा ने भागलपुर को हराया मुजफ्फरपुर ने सिवान को हराया पटना ने अरवल को हराया जमुई ने भोजपुर को हराया भोजपुर ने दरभंगा को हराया भागलपुर ने बेगुसराय को हराया सिवान ने जहानाबाद को हराया सिवान ने जहानाबाद को हराया अरवल ने शेखपुरा को हराया जमुई ने नवादा को हराया नवादा ने भोजपुर को हराया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version