Bhagalpur: पंजाब के जालंधर में खाना बनाने के दौरान आग लगने से भागलपुर के तीन लोगों की झुलसने से मौत
Bhagalpur: जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के पीपरा हिंदी निवासी बिनोद राय के राजा राम कुमार, पौत्र नैतिक और अंकित की पंजाब के जालंधर में खाना बनाने के दौरान आग लगने से मौत हो गयी.
Bhagalpur: जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के पीपरा हिंदी में शनिवार को मातम छाया. गांव के काली स्थान के पास रहनेवाले बिनोद राय के 28 वर्षीय पुत्र राजा राम कुमार, पांच वर्षीय पौत्र नैतिक और दो वर्षीय अंकित सहित 25 वर्षीय पुत्र बधु प्रिया देवी आग की चपेट में गयी. आग की चपेट में आ जाने से उनके पुत्र राजाराम कुमार, नैतिक और अंकित की मौत हो गयी. जबकि, पुत्र वधू की हालत गंभीर है.
Also Read: Railway: लखीसराय के मननपुर का गेटमैन लापता, अपहरण की जतायी जा रही आशंका, छानबीन में जुटी पुलिसजानकारी के अनुसार, बिनोद राय का पुत्र पंजाब के जालंधर के बाईपास रोड स्थित गली नंबर-4 में बीते 10 साल से रहकर मजदूरी करता था. उसका विवाह सात साल पूर्व हुआ था. इसके बाद वह परिवार सहित जालंधर में ही रहने लगा. शुक्रवार की सुबह खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव होने के कारण अचानक आग लग गयी. आग की लपटें तेज होने के कारण पिता सहित दोनों पुत्र की आग में झुलसने के कारण मौत हो गयी.
हादसे में जीवित बची बधु प्रिया गंभीर रूप से घायल है. उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. मृतक के मां-पिता सहित बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के पिता विनोद कबाड़ी का काम करते हैं और किसी तरह परिवार का गुजर-बसर चलता है. पुत्र की मृत्यु के बाद पूरा परिवार मर्माहत है.
Also Read: Munger: पटना-मुंगेर एनएच-80 पर स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौतपरिजनों के अनुसार शनिवार की शाम तक पोस्टमार्टम के बाद शव प्राप्त होते ही जालंधर से शव लेकर भागलपुर के लिए लेकर प्रस्थान करेगे और रविवार की शाम तक गांव पहुंचेगे. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार सिंह उप सरपंच सहित सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी.
Also Read: Bhagalpur: आंधी-तूफान में 1.32 लाख वोल्ट के 17 टावर गिरे, बांका से बिजली लेकर की जा रही आपूर्ति