Bhagalpur: सोमवार से हड़ताल पर जायेंगे टीएमबीयू के कर्मी, इग्नू ने बदले तीन परीक्षा सेंटर
Bhagalpur: तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के सभी अंगीभूत कॉलेजों और संबंधित इकाई के कर्मी 26 सूत्री मांगों को लेकर पांच अप्रैल से बेमियादी हड़ताल पर रहेंगे. इसके मद्देनजर इग्नू ने तीन कॉलेजों के परीक्षा केंद्र में बदलाव किया है.
Bhagalpur: भागलपुर स्थित तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी (टीएमबीयू) के सभी अंगीभूत कॉलेजों और संबंधित इकाई के कर्मचारी 26 सूत्री मांगों को लेकर पांच अप्रैल से बेमियादी हड़ताल पर जायेंगे. इसके मद्देनजर इग्नू ने तत्काल प्रभाव से तीन कॉलेजों के परीक्षा केंद्र में बदलाव किया है.
इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डॉ सारह नसरीन ने बताया कि इग्नू सत्र 2021 दिसंबर की चल रही परीक्षा अब पांच से 11 अप्रैल तक बदले परीक्षा केंद्र पर होंगे. इग्नू एलएससी कोड -0505 मारवाड़ी कॉलेज केंद्र की परीक्षा विवि परिसर के पीछे स्थित पीएनए साइंस कॉलेज में होगी.
इग्नू एलएससी-82012 टीएनबी कॉलेज केंद्र की परीक्षा पूरणमल बाजोरिया बीएड कॉलेज नरगा में व इग्नू परीक्षा केंद्र 8284डी एसएम कॉलेज की परीक्षा अब सीएमएस स्कूल में होगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा पूर्व निर्धारत समय से आरंभ होगी. छात्रों से अपील की है कि परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय से पहले पहुंचे.
चौथे चरण के शिक्षकों के मामले में विवि में बैठक सोमवार को
टीएमबीयू के चौथे चरण के कॉलेजों के 14 शिक्षक और कर्मचारियों का वेतन रोके जाने के मामले में सोमवार को प्रोवीसी की अध्यक्षता में कमेटी की विवि में बैठक होगी. सूत्रों के अनुसार 14 शिक्षक और कर्मचारियों का वेतन रोके जाने मामले में की गयी कार्रवाई सहित अन्य मामलों में विचार किया जायेगा. मालूम हो कि चौथे चरण के कॉलेजों के 14 शिक्षक और कर्मचारियों को फरवरी और मार्च का वेतन भुगतान नहीं किया गया है.
स्थायी कुलपति की मांग का अतिथि शिक्षकों ने किया समर्थन
टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ ने भुटा-भुस्टा समन्वय समिति द्वारा स्थायी कुलपति की मांग को लेकर पांच अप्रैल को किये जानेवाले कलमबंद हड़ताल का समर्थन किया है. संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद ने कहा कि भुटा-भुस्टा समन्वय समिति के द्वारा स्थायी कुलपति को लेकर उठायी जा रही मांग पूर्णतः जायज है.
हड़ताल के समर्थन में अतिथि शिक्षक भी नहीं पढ़ायेंगे
लंबे समय से विवि से प्रभारी कुलपति की अनुपस्थिति से छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और पेंशनधरियों के ढेरों काम लंबित है. विवि में पूर्णतः अराजकता का माहौल व्याप्त है. वरीय अधिकारी के नहीं रहने पर अधिकारी काम नहीं करते है. ऐसे हालात में स्थायी कुलपति ही समस्या का एकमात्र समाधान है. ऐसे में भुटा-भुस्टा द्वारा किये जा रहे कलमबंद हड़ताल के समर्थन में सभी अतिथि शिक्षक भी पांच अप्रैल को वर्गाध्यापन कार्य नहीं करायेंगे.