भागलपुर . पटना से कोलकाता जाने के क्रम में मंगलवार को पांडवा क्रूज का ठहराव बरारी पुल घाट पर हुआ. क्रूज में सवार बेल्जियम के 19 पर्यटक स्मार्ट सिटी घाट पर उतरे. पर्यटकों ने चंपानगर में रेशम बुनकरों के कामकाज को देखा. वहीं इंजीनियरिंग कॉलेज से सटे एक गांव की जीवनशैली भी देखी. एक बुजुर्ग पर्यटक ने कहा कि वह भारत के खानपान, इतिहास और संस्कृति से काफी प्रभावित हैं. खासकर बिहार में गंगा नदी में क्रूज के माध्यम से घूमने में काफी आनंद आया. बिहार के लोग काफी मिलनसार हैं. वह बार-बार यहां आना चाहेंगे. इधर, विदेशी पर्यटकों के स्वागत को लेकर स्मार्ट सिटी घाट पर तैयारी नहीं दिखी. घाट पर गंदगी पसरी हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है