Durga Puja: भागलपुर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी, 7 पूजा से लागू होगा ये रूट चार्ट, जानिए पूरी जानकारी…
Durga Puja 2024: भागलपुर की ट्रैफिक व्यवस्था 7 पूजा से बदली हुई रहेगी. जानिए कहां पार्किंग की व्यवस्था रहेगी और कहां वाहन नहीं चलेंगे. पूरी जानकारी जानिए...
Durga Puja 2024: भागलपुर में दुर्गा पूजा के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है. ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि पंडालों और मेले को ध्यान में रखकर रूट चार्ट तैयार किया गया है. रूट चार्ट को शत-प्रतिशत लागू करने के लिए पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. रूट चार्ट को आमलोगों तक पहुंचने के लिए विभिन्न माध्यमों का सहारा लिया जाएगा. डीएसपी ने बताया कि रूट चार्ट सात पूजा की शाम से लागू होगा. यह भी बताया कि पूरे शहर का निरीक्षण कर व पूजा समितियों से बातचीत करने के बाद प्लान को अंतिम रूप दिया गया है.
दो एवं चार पहिया वाहन को रोकने के लिए बैरियर स्थल
- डिक्सन मोड़ः पटलबाबू रोड, अजंता सिनेमा की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क एवं सब्जी मार्केट हटिया की ओर जाने वाली सड़क.
- घंटाघर चौक की सुधा डेयरी के पास
- शहीद भगत सिंह चौक: पटलबाबू रोड, अजंता सिनेमा की तरफ जाने वाली सड़क व खलीफाबाग की ओर जाने वाली सड़क.
- मुंदीचक रोड : शहीद चौक के समीप हनुमान मंदिर से मुंदीचक जाने वाली सड़क.
- कोतवाली चौक : खलीफाबाग की ओर जाने वाली सड़क.
- स्टेशन चौक: भेरायटी चौक की ओर जाने वाली सड़क.
- खलीफाबाग चौक से खरमनचक की ओर जाने वाली सड़क.
- पुलिस लाइन मोड़ के पास कचहरी चौक की ओर जाने वाली सड़क (पुलिस क्लब मोड़)
ALSO READ: Bihar News: पूर्णिया में इनामी डाकू बाबर ढेर, STF और जिला पुलिस ने मुठभेड़ में देर रात मार गिराया
पार्किंग स्थल यहां रहेंगे…
- टीचर ट्रेनिंग कॉलेज कैंपस घंटाघर चौक
- घंटाघर चौक से बड़ी पोस्ट ऑफिस के बीच सड़क के किनारे
- डिक्सन मोड़ कोयला डिपो बस स्टैंड.
- भागलपुर रेलवे स्टेशन की पार्किग
इन रूटों पर दो/चार पहिया वाहनों का परिचालन होगा…
- रूट संख्या एक – तिलकामांझी चौक से पुलिस लाइन ईशाकचक थाना, भीखनपुर गुमटी नंबर तीन, भोलानाथ पुल से स्टेशन चौक जा सकेंगे. स्टेशन चौक से कोतवाली चौक,नयाबाजार, जोगसर थाना से मनाली चौक होते हुए तिलकामांझी चौक.
- रूट संख्या दो – तिलकामांझी चौक से मनाली चौक, जोगसर, नयाबाजार, सराय चौक विश्वविद्यालय की ओर जा सकेंगे.
- रूट संख्या तीन – स्टेशन चौक से एम पी द्विवेदी रोड, जब्बारचक, ततारपुर होते हुए नाथनगर की ओर जा सकेंगे.
इन रूटों पर दो – चार पहिया वाहन नहीं चलेंगे, सिर्फ पैदल लोगों के लिए सड़क का होगा उपयोग…
- पुलिस लाइन मोड़ से कचहरी मोड़ तक
- भीखनपुर गुमटी नं. – 02 से कचहरी चौक
- राजहंस होटल मोड़ से कचहरी चौक
- घंटाघर चौक से खलीफाबाग चौक
- डिक्सन मोड़ से घंटाघर तक
- स्टेशन चौक से भेरायटी चौक
- गिरधारी साह हटिया से भेरायटी चौक
- कोतवाली चौक से खलीफाबाग चौक
- खलीफाबाग चौक से मारवाड़ी पाठशाला-घंटाघर चौक तक
- सराय चौक से मंदरोजा चौक तक
- मनाली चौक से कचहरी चौक तक
- घंटाघर से डिक्सन मोड़