भागलपुर बाइपास थाना के निकट पुलिया धंसी, रोज हो रही दुर्घटनाएं

भागलपुर बाइपास थाना के निकट पुलिया धंसी, रोज हो रही दुर्घटनाएं

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 9:17 PM
an image

– अगर आप अपने वाहन से भागलपुर से जगदीशपुर रोड पर यात्रा कर रहे हैं तो बाइपास थाना से आगे बढ़ते ही सतर्क हो जायें. थाना से करीब 200 मीटर दूरी पर स्टेट हाइवे 19 पर एक पुलिया का अधिकांश हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिया का दोनों साइड धंस गया है. पुलिया पर बना दो गड्ढा इतना गहरा है कि कार, ऑटो, ई-रिक्शा समेत ट्रक व बस का अगला टायर इसमें पूरी तरह घुस जाता है. तेज गति से गुजर रहे वाहन का टायर दिन में कई बार इसमें घुसकर अनियंत्रित होता है. रात में इस पुलिया पर बाइक सवार कई बार फिसलकर गिर रहा है. इस पुलिया के निकट एक पेट्रोल पंप भी है. पंप से ईंधन भरा कर निकल रहे वाहन भी दोनों गड्ढे की चपेट में आ जाते हैं. पुलिया के निकट बाइक की मरम्मत करने वाले मैकेनिक दिलदार ने बताया कि दिन भर में दर्जनों बार बाइक सवार इस गड्ढे में फंस कर गिर जाते हैं. पुलिया का अधिकांश हिस्सा जर्जर हो चुका है. पथ निर्माण विभाग की ओर से इस पुलिया की मरम्मत नहीं की गयी तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version