22.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर जिले के 276 लाभुकों को मिलेगा ग्राम परिवहन योजना का लाभ

भागलपुर जिले के 276 लाभुकों को मिलेगा ग्राम परिवहन योजना का लाभ

– आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर से बढ़ाकर 15 अक्तूबर की गयी – परिवहन विभाग की वेबसाइट पर हो रहा ऑनलाइन आवेदन – गांवों से जिला मुख्यालय तक आवागमन सुगम बनाने व बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से परिवहन विभाग ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के 11वें चरण की शुरुआत की है. इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर से बढ़ाकर 15 अक्तूबर कर दी गयी है. यह जानकारी मोटर यान निरीक्षक एसएन मिश्रा ने दी. उन्होंने बताया कि 11 नवंबर को अंतिम चयन सूची का प्रकाशन किया जायेगा. इसके लिए भागलपुर में 276 समेत पूरे बिहार में शेष बचे 12500 लाभुकों के लिए जिलावार रिक्ति निकाली गयी है. जिला पदाधिकारी को रिक्ति के विरुद्ध शत प्रतिशत आवेदन प्राप्त करते हुए योग्य लाभुकों को चयनित करने का निर्देश दिया गया है. आवेदन केवल उन्हीं पंचायतों के लिए होंगे, जहां रिक्ति है. साथ ही जिस कोटि की रिक्ति उपलब्ध है उसी कोटि के लिए आवेदन स्वीकार्य होंगे. इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायतवार एवं कोटिवार रिक्ति की सूची जारी की जायेगी. रिक्ति के अनुसार पंचायतों में आवेदन लिये जायेंगे. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत सूबे में चरणवार अबतक कुल 44754 लाभुकों को अनुदान देकर रोजगार से जोड़ा गया है. कौन कर सकते हैं आवेदन इस योजना के तहत प्रति पंचायत सात योग्य लाभुकों का चयन किया जा रहा है. इनमें चार अनुसूचित जाति/जनजाति एवं तीन अत्यंत पिछड़ा वर्ग के सदस्य को वाहन की खरीद पर अनुदान मिलेगा. अनुदान पर खरीद सकते हैं सवारी वाहन व एंबुलेंस मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत चार से 10 सीटर तक के नये सवारी वाहन, ई रिक्शा एवं एंबुलेंस की खरीद पर अनुदान दिया जाता है. अनुदान की राशि वाहन की कीमत का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम एक लाख रुपये होगी. एंबुलेंस के क्रय की स्थिति में अधिकतम दो लाख रुपये अनुदान दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की विस्तारित समय सारणी आवेदन करने की अंतिम तिथि – 15 अक्तूबर वरीयता सूची का निर्माण – 16 से 18 अक्तूबर चयन सूची का प्रकाशन – 24 अक्तूबर आपत्ति आमंत्रण – 25 अक्तूबर से चार नवंबर आपत्ति निराकरण – पांच नवंबर अंतिम चयनित सूची का प्रकाशन – 11 नवंबर चयनित लाभुकों को चयन पत्र का तामिला – 12 से 19 नवंबर वाहन खरीद के बाद अनुदान के लिए आवेदन – 20 नवंबर से अनुदान की राशि खाते में भुगतान करना- आवेदन प्राप्ति के सात दिनों के अंदर किस जिले में कितनी है रिक्ति भागलपुर -276 बांका – 480 खगड़िया – 292 मुंगेर- 196 मधेपुरा – 295 अररिया- 332 किशनगंज – 161 लखीसराय- 80 जमुई – 137 पूर्णिया – 201 कटिहार – 166 सहरसा – 68 सुपौल -42

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें