21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: भागलपुर में ऑनर किलिंग की वजह जानिए, भाई ने बहन-बहनाई और डेढ़ साल की भांजी को गोलियों से छलनी किया

बिहार के भागलपुर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. जहां एक पिता ने अपने बेटे के साथ मिलकर बेटी-दामाद और मासूम नतनी की हत्या कर दी. भाई ने ही अपनी बहन, बहनोई और मासूम भांजी को मौत के घाट उतार दिया. जानिए क्या है इस ट्रिपल मर्डर का सच..

Bihar Crime News: भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत गोपालपुर थाना के नवटोलिया में ऑनर किलिंग का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने बेटी पर हमला किया और देखते ही देखते भाई ने अपनी बहन, बहनोई और भांजी की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतका नवटोलिया के पप्पू सिंह की पुत्री चंदा कुमारी, दामाद चंदन कुमार व 18 माह की चंदन कुमार की पुत्री रोशनी कुमारी है. चंदा कुमारी का प्रेम विवाह दो वर्ष पूर्व गांव के ही सेवानिवृत शिक्षक गणेश प्रसाद सिंह के पुत्र चंदन कुमार के साथ हुआ था. जिससे लड़की के घर वाले नाराज थे. पिता की नाराजगी अब नफरत बन चुकी थी.

बीमार सास-ससुर की सेवा करने जा रही बेटी पर पिता ने किया हमला

चंदन सिंह अपने भाई सिंटू सिंह के साथ 14 नंबर रोड किनारे नये घर में रह रहा था. उनके अन्य भाई केदार सिंह, मंटू सिंह पुराने घर में अपने मां-पिता के साथ रहते थे. चंदन के पिता व मां बीमार रहते हैं. दो माह पूर्व उसकी मां को लकवा मार दिया है. चंदन व उसकी पत्नी दोपहर खाना खाकर अपने बीमार मां-बांप की सेवा करने पुराने घर जाते थे रोज की तरह आज भी चंदन अपनी पत्नी के साथ दोपहर बाद मां-बाप की सेवा करने गया था. लड़की के पिता पप्पू सिंह अनिल सिंह के घर में राज मिस्त्री का काम करता था. पप्पू सिंह अपनी पुत्री व दामाद को पुराने घर जाते देख लिया था. जब उसकी बेटी और दामाद वापस लौट रहे थे तो छड़ मोड़ने वाला लोहे के डाई से पप्पू सिंह ने पुत्री चंदा के सिर पर प्रहार कर दिया.

भाई ने बहन-बहनोई और भांजी को गोलियों से भूना

अपनी पत्नी पर हमला होता देख दामाद ने ससुर का पैर पकड़ लिया और माफी मांगने लगा. दामाद बीच बचाव करने लगा. इस दौरान पप्पू सिंह ने अपने पुत्र धीरज सिंह को फोन करके बुलाया. गांव के ही पास रोड किनारे धीरज सिंह की साइकिल रिपेयरिंग की दुकान है. फोन सुनते ही धीरज सिंह मौके पर पहुंचा और उसने अपने बहनोई चंदन कुमार को गोलियाें से छलनी कर दिया. गोली उसने अपने बहनोई को सिर, पेट, आंख में बेहद नजदीक से मारी. इतना ही नहीं, धीरज ने अपनी डेढ़ साल की मासूम भगनी रौशनी की भी जान ले ली. उसकी आंख में गोली मारी गयी. अपनी बहन चंदा को भी उसने गोली मार दी. तीनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने स्थल पर पहुंच जायजा लिया. शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया.

Also Read: भागलपुर: पत्नी घर छोड़कर गयी दिल्ली तो वियोग में पति ने कर ली आत्महत्या, पंखे से लटककर दे दी जान
हत्या की वजह जानिए..

नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने घटनास्थल पर बताया कि बेटी चांदनी के गांव के लड़के से ही प्रेम विवाह करने से नाराज थे. यदा-कदा अपनी बेटी व दामाद से झगड़ा-झंझट के साथ मारपीट किया करते थे. मंगलवार को भी कहासुनी हुई थी. चांदनी के पिता प्रमोद सिंह उर्फ पप्पू सिंह घटनास्थल के निकट राजमिस्त्री का काम कर रहा था. चार बजे शाम के आसपास अपनी पुत्री, दामाद व नतिनी को देखने के बाद लोहे के रॉड से मारपीट कर जख्मी कर दिया. उसके बाद अपने पुत्र धीरज को फोन कर बुलाया. धीरज ने गोली मारकर तीनों की हत्या कर दी और घटना को अंजाम देकर पिता-पुत्र फरार हो गये.

नवगछिया एसपी बोले..

नवगछिया एसपी ने बताया कि इस निर्मम घटना को नवगछिया पुलिस ने चुनौती के रूप में स्वीकार किया है. पिता-पुत्र की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है. एक टीम नवगछिया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भारत भूषण व दूसरी टीम एसडीपीओ ओमप्रकाश अरुण के नेतृत्व में गठित की गयी है. दोनों टीमों द्वारा अलग-अलग जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी गयी है. जल्द ही पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.

पुलिस छावनी में तब्दील हो गया पूरा गांव

ताजा जानकारी के अनुयार, गोपालपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में तिहरे हत्याकांड में साक्ष्य एकत्र करने के लिए भागलपुर से एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर नमूनों का संग्रह कर रही है. नवटोलिया गांव पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गयी है. अनहोनी की आशंका को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती नवगछिया एसपी के द्वारा किया गया है. गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार घटनास्थल पर जमे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें