Video: भागलपुर में बिजली के तार से चलते ट्रक में लगी आग, एक साथ कंटेनर में लोड 20 मोटरसाइकिल जलकर हुई राख

मुंगेर से मोटरसाइकिल लोड कंटेनर भागलपुर के एक शो रूम जा रही थी. इस दौरान ब्लॉक गेट के पास एनएच 80 किनारे ट्रक लगा कर ड्राइवर और खलासी खाना खाने बगल के होटल गये थे. उसी दौरान बंद ट्रक से धुआं निकलने लगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2022 9:31 PM

भागलपुर जिले के सुलतानगंज में ब्लॉक गेट के समीप मंगलवार को दिन के करीब तीन बजे मोटरसाइकिल लोड ट्रक में आग लग गयी. इस आग में 20 मोटरसाइकिल धू-धू कर जल गयीं और कई क्षतिग्रस्त हो गयीं. बिजली के तार से निकली चिंगारी की वजह से ट्रक में आग लगी थी. हालांकि इस दुर्घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ लेकिन लाखों की बाइक जल कर खाक हो गई.

NH 80 पर हुई दुर्घटना

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल लोड कंटेनर भागलपुर के एक शो रूम जा रही थी. इस दौरान ब्लॉक गेट के पास एनएच 80 किनारे ट्रक लगा कर ड्राइवर और खलासी खाना खाने बगल के होटल गये थे. उसी दौरान बंद ट्रक से धुआं निकलने लगा. ड्राइवर व खलासी दौड़कर आये और जैसे ही कंटेनर का गेट खोला तो आग की तेज लपटें निकलने लगीं. कुछ ही क्षणों में आग ने कंटेनर को अपने आगोश में ले लिया और उस पर लदी मोटरसाइकिलें धू-धू कर जलने लगीं.

https://twitter.com/mrabhishek9386/status/1587469704335347712

आग लगने से काफी देर तक सड़क रहा जाम

ट्रक में आग लगने की वजह से मौके पर अफरातफरी मच गयी और रोड जाम हो गया. सूचना मिलने पर अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंची और आग को नियंत्रित किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जाम हटाया और आवागमन बहाल किया.

Also Read: बिहार पुलिस में 16 नवंबर को बहाल होंगे 10459 नये पुलिसकर्मी, सीएम नीतीश कुमार देंगे नियुक्ति पत्र

बिजली के तार से लगी आग

घटना के संदर्भ में ट्रक के ड्राइवर राम बाबू चौहान ने बताया कि मुंगेर से भागलपुर जा रहे थे. तभी बिजली के तार से निकली चिंगारी से कंटेनर में आग लगी. लेकिन आग कहां पर लगी, इस बारे में पता नहीं है. उन लोगों को सुलतानगंज में ब्लॉक के पास से धुआं और आग की लपटें निकलते दिखी इसके बाद वो दौड़कर ट्रक के पास पहुंचे लेकिन तब तक सब जल चुका था.

Next Article

Exit mobile version