सीएनजी पाइप लाइन बिछाने के लिए दो एजेंसी का होगा चयन, तेजी से काम पूरा होगा

- मुंगेर से भागलपुर के बीच फोरलेन सड़क होकर आयेगी पाइप, मार्च से काम शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 9:26 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

भागलपुर शहर में पाइप के सहारे घर-घर नेचुरल गैस की आपूर्ति की प्रक्रिया में तेजी आयी है. सबसे पहले मुंगेर के तेलिया तालाब से भागलपुर तक सीएनजी गैस की मेन पाइप लाइन को बिछाने का काम फरवरी-मार्च से शुरू होगा. यह काम अक्तूबर 2026 तक पूरा होने की उम्मीद जतायी जा रही है. मेन पाइप लाइन का काम शुरू होते ही शहरी क्षेत्र में घर-घर पाइप बिछा कर रसोई गैस का कनेक्शन देने का काम शुरू होगा. इस परियोजना को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड आइओसीएल पूरा कर रही है. कंपनी के जीएआइ विकास कुमार तोला ने बताया कि मुंगेर से भागलपुर के बीच मेन लाइन बिछाने के लिए दो एजेंसी का चयन किया जायेगा. टेंडर जारी हो चुका है. आवेदन करनेवाली एजेंसी के मूल्यांकन का काम नयी दिल्ली मुख्यालय में जारी है. टेंडर दो ग्रुप में निकाला गया है. 65 किलोमीटर दूरी में दोनों एजेंसी को आधा-आधा काम दिया जायेगा. यह काम शुरू होने के बाद शहरी क्षेत्र में पाइप बिछाने के लिए दूसरा टेंडर जारी होगा.

एनएचएआइ ने फिर से सर्वे करने को कहा : मुंगेर से भागलपुर के बीच पाइप लाइन को निर्माणाधीन फोर लेन सड़क के किनारे बिछाया जायेगा. इसको लेकर पूर्व में प्रारंभिक सर्वे पूरा हो चुका है. ओएनजीसी के जीएआइ विकास कुमार तोला ने बताया कि एनएचएआइ से इस माह के अंत तक पाइप लाइन बिछाने की अनुमति मिल जायेगी. पाइन लाइन बिछाने के एलाइनमेंट के लिए दोबारा सर्वे करने को कहा गया है. ओएनजीसी मोकामा के हाथीदा से भागलपुर के बीच सीएनजी पाइप लाइन बिछा रही है. मुंगेर तक काम पूरा हो चुका है. लेकिन मुंगेर से भागलपुर के बीच पाइप लाइन बिछाने के लिए एनएचएआइ को अनुमति देनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version