जिले में पशुओं की गिनती कल से, 1157 प्रगणक लगाये गये
जिले में पशुओं की गिनती कल से, 1157 प्रगणक लगाये गये
– पशु गणना के अंतर्गत 219 प्रकार के पशुओं को शामिल किया गया है – जिला पशुपालन विभाग की ओर से भागलपुर समेत पूरे बिहार में पशुओं की गिनती का काम 25 अक्तूबर से शुरू होगी. जिला पशुपालन पदाधिकरी डॉ अंजलि कुमारी सिन्हा ने बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र मिला कर पशु गणना में 1157 प्रगणक और 46 सुपर वाइजर लगाये जा रहे हैं. पशुगणना का काम बिहार समेत पूरे देश में शुरू हो रहा है. इसका उद्घाटन दिल्ली मुख्यालय से होगा. गणना के अंतर्गत 219 प्रकार के पशुओं को शामिल किया गया है. इनमें बिहार व भागलपुर में मुख्य रूप से गाय, भैंस, बकरियां, सुअर, कुत्ते, मुर्गा, बतख व अन्य तरह के जीव जंतु हैं. 2019 में भी हुई थी पशुगणना जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में अगल-अलग प्रभेद के पशु, पक्षी रहते हैं. इसलिए गणना में 219 तरह के जीवों को शामिल किया गया है. यह गणना हर पांच साल में होती है. पिछली बार 2019 में हुई थी. जिले की गणना में 8.97 लाख गाय व भैंस मिले थे. वहीं 4.80 लाख बकरी व भेड़ की गिनती हुई थी. गणना के दौरान लोग अपने घर में आये प्रगणकों को सहयोग करें. इससे पशुओं से संबंधित योजनाओं को बनाने में आसानी होगी. इसका सीधा लाभ पशुपालकों को मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है