24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के भागलपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प, पत्थरबाजी और फायरिंग में एक दर्जन युवक जख्मी

बिहार के भागलपुर में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. पत्थरबाजी और फायरिंग में दर्जन भर युवक जख्मी हो गए.

बिहार में सरस्वती पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भागलपुर के लोदीपुर पंचायत के तहबलपुर चौक पर शुक्रवार देर शाम दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद ने झड़प, पत्थरबाजी और फायरिंग का रूप ले लिया. घटना के दौरान एक पक्ष के एक दर्जन के करीब युवक घायल हो गये. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस पर भी दूसरे पक्ष के लोगों ने खदेड़ते हुए पत्थरबाजी कर दी, जिसमें चार पुलिसकर्मी आंशिक रूप से चोटिल हुए. हालांकि, मौके पर पहुंचे वरीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ने किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की. मामले में जांच पूरी होने के बाद पुष्टि करने की बात कही गयी. ग्रामीणों ने पूरी घटना के पीछे इलाके के एक जनप्रतिनिधि परिवार के भी शामिल होने और नाजायज मजमा का नेतृत्व करने का आरोप लगाया है.

जानिए क्या है पूरा मामला..

घटना रात करीब साढ़े आठ से नौ बजे के बीच की बतायी जा रही है. मौके पर मौजूद आक्रोशित लोगों और घटना में घायल सौरभ और नीतीश ने बताया कि जब लोदीपुर स्थित तहबलपुर मध्य विद्यालय में स्थापित प्रतिमा को विसर्जन कराने के लिए निकाला गया, तो उस जुलूस में करीब 100 की संख्या में महिला-पुरुष, युवक-युवतियां, बच्चे और बूढ़े शामिल थे. जैसे ही प्रतिमा तहबलपुर चौक होते हुए लालूचक की ओर बढ़ी, तभी वहां पर खाली मैदान के पास पहले से दूसरे पक्ष के लोग ईंट-पत्थर और हरवे-हथियार के साथ मजमा बनाकर मौजूद थे. प्रतिमा के करीब पहुंचते ही एकाएक उक्त लोगों ने पहले पत्थरबाजी कर दी. पहले तो विसर्जन कराने जा रहे लोग पीछे हटे, लेकिन लगातार दूसरे पक्ष की ओर से प्रतिमा पर की जा रही पत्थरबाजी को लेकर वे लोग फिर से आगे बढ़े. इस दौरान इस पक्ष के लोगों ने भी सामने से पत्थरबाजी शुरू की. लोगों ने कुछ वीडियो दिखाते हुए मौके पर 3-4 राउंड फायरिंग किये जाने की भी बात कही है.

पुलिस पर भी की पत्थरबाजी

वहीं, लोगों ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस पार्टी जब पहुंची, तो उन पर भी दूसरे पक्ष के लोगों ने पत्थरबाजी की, जिसमें पुलिसकर्मी चोटिल हो गये. पुलिस बलों ने प्रतिमा को उक्त रूट से हटा दूसरे रूट से ले जाने को कहा, लेकिन उक्त रास्ते पर भी मौजूद घरों के ऊपर से लोगों ने पत्थरबाजी की. इसमें कई युवक घायल हो गये. घायल को इलाज के लिए निजी व सरकारी अस्पताल भेजा गया है.

मौके पर पहुंचे सिटी एसपी, एसडीएम, तीन डीएसपी सहित छह थानों के थानाध्यक्ष

मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त विसर्जन शोभायात्रा के साथ कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. घटना की सूचना पाकर सबसे पहले मौके पर डायल 112 की टीम पहुंची. इसके बाद लोदीपुर पुलिस और फिर दंगा पार्टी और आसपास के थानों के सशस्त्र व लाठी बल पहुंचे थे. देखते ही देखते मौके पर आधा दर्जन से अधिक थानों के प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे. इस बात की सूचना पाकर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, सिटी डीएसपी, डीएसपी लाइन, सदर एसडीएम सीएपीएफ फोर्स के साथ पहुंचे. इसके बाद मौके पर पहुंचे सिटी एसपी राज ने मोर्चा संभाला और मौके पर एकत्रित होकर हंगामा कर रहे घायल पक्ष के लोगों को शांत कराया.

प्रतिमाओं का पुलिस सुरक्षा में कराया गया विसर्जन

ढाई घंटे बाद तहबलपुर चौक पर माहौल शांत होने के बाद वहां से पुलिस सुरक्षा में दो और प्रतिमाओं को निकाला गया. इलाके में बनी तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसकर्मी की तैनाती की गयी थी.

शांति समिति की बैठक में ही शुरू हुआ था विवाद

स्थानीय लोगों के अनुसार सरस्वती पूजा को लेकर विगत शनिवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में भी प्रतिमा विसर्जन रूट का मुद्दा उठा था. लोगों का कहना था कि दूसरे पक्ष के लोगों ने बैठक में भी उक्त रूट पर विसर्जन शोभायात्रा निकालने का विरोध किया था, लेकिन बैठक में मामला शांत करा दिया गया. इसके बाद इसका न तो हल निकाला गया और न ही फिर इस मुद्दे को लेकर किसी भी प्रकार की बैठक की गयी.

बोले एसएसपी भागलपुर..

तहबलपुर चौक के पास मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में आपसी झड़प हुई. सूचना प्राप्त होते ही सिटी एसपी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम, डीएसपी लाइन, डीएसपी सिटी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. वर्तमान में स्थिति सामान्य व शांतिपूर्ण है. शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की जा रही है. इस घटना की जांच व सत्यापन कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी.– आनंद कुमार, एसएसपी, भागलपुर

अनुमंडल पदाधिकारी बोले..

लोदीपुर थाना क्षेत्र में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के क्रम में दो गुटों में मारपीट व पत्थरबाजी की घटना हुई. जानकारी मिलते ही स्वयं पुलिस अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति पर नियंत्रित स्थापित किया है. घटना स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी सहित बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. स्थानीय शांति समिति के सदस्य भी घटनास्थल पर मौजूद है. साथ ही नगर पुलिस अधीक्षक, भागलपुर व अपर समाहर्ता, विधि-व्यवस्था, भागलपुर की अध्यक्षता में सीएपीएफ और जिला बल के साथ फ्लैगमार्च भी किया गया है. वर्तमान में स्थिति शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में है.-धनंजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, भागलपुर


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें