भागलपुर: बाइपास टोल प्लाजा से गुजरने के पहले पढ़ लें ये खबर, अन्यथा हो सकते हैं दुर्घटना के खतरा

भागलपुर बाइपास रोड की मरम्मत कार्य का टेंडर जमुई के कांट्रैक्टर बालकृष्ण भालोलिया के नाम से फाइनल हुआ है. एनएच विभाग के अनुसार टेंडर कमेटी ने उनके नाम पर अंतिम मुहर भी लगा दिया है.

By RajeshKumar Ojha | July 26, 2024 6:45 AM

भागलपुर बाइपास रोड पर स्थित टोल प्लाजा पर जल जमाव से वाहनों के अनियंत्रित होने का खतरा उत्पन्न हो गया है. यहां सभी लेन पर बारिश का पानी जमा हो गया है. जल जमाव की समस्या दूर करने के लिए बाइपास प्रबंधन की ओर से कोई उपाय नहीं किया जा रहा है. बाइक के लिए तय लेन पर भी जल जमाव है.

इससे बाइक सवार को परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं बाइपास सड़क पर जगह-जगह बड़े और गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिससे गाड़ियां अनियंत्रित हो रही हैं. भारी वाहन के चालक गड्ढों से बच कर चलने की कोशिश करते हैं, जिससे रोड गाड़ियां आड़े-तिरछे हो जा रही है.

इससे दुर्घटना होने की भी संभावना बन गयी है. इधर, बाइपास की मरम्मत के लिए एजेंसी भी चयनित हो चुकी है. बावजूद इसके मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका है.


मुख्यालय नहीं दे रहा स्वीकृति आदेश

बाइपास रोड की मरम्मत कार्य का टेंडर जमुई के कांट्रैक्टर बालकृष्ण भालोलिया के नाम से फाइनल हुआ है. एनएच विभाग के अनुसार टेंडर कमेटी ने उनके नाम पर अंतिम मुहर भी लगा दिया है. लेकिन, मुख्यालय ने काम कराने के लिए स्वीकृति आदेश अबतक नहीं दिया है. इस वजह से मरम्मत कार्य अबतक शुरू नहीं हो सका है. यह काफी दिनों से अटका है.

11.91 करोड़ से होगा बाइपास सड़क का मरम्मत कार्य

बाइपास सड़क के मरम्मत कार्य पर करीब 11 करोड़ 91 लाख रुपये खर्च होंगे. मुख्यालय से स्वीकृति आदेश मिलने पर चयनित कांट्रैक्टर को वर्क ऑर्डर जारी किया जायेगा. बाइपास सड़क का मरम्मत कार्य टेंडर के पेच में पांच महीने तक फंसा रहा.

एजेंसी की बहाली में देरी से राशि भी बढ़ी है. पिछले साल दिसंबर में जहां टेंडर राशि 49 लाख 19 हजार 420 रुपये निर्धारित थी. वहीं, यह राशि बढ़ कर 11 करोड़ 91 लाख 31 हजार 439 रुपये हो गयी है.

Exit mobile version