तापमान दो डिग्री गिरा, फिर 19 से बढ़ेगा
तापमान दो डिग्री गिरा, फिर 19 से बढ़ेगा
वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिले का मौसम गुरुवार को भी शुष्क व गर्म रहा. बीते दो दिनों के मुकाबले तापमान में कुछ कमी आयी. अधिकतम तापमान दो अंक कम होकर 37.5 डिग्री रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. 5.4 किमी प्रतिघंटा की गति से पछिया हवा चलती रही. गुरुवार को तापमान में कमी का मुख्य कारण राजस्थान, पंजाब, जम्मू कश्मीर समेत देश के अन्य पश्चिमी हिस्से में बादल का छाया रहना रहा. बादल छंटते ही पछिया हवा फिर से गर्म होगी. इसके प्रभाव से 20 अप्रैल से यूपी व बिहार में हीटवेव चल सकती है. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार के अनुसार 19 से 22 अप्रैल के बीच भागलपुर में तापमान में वृद्धि होगी. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है. इस दौरान पश्चिमी हवा चलती रहेगी. हवा की औसत गति 3 से 7 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. किसानों को सलाह दिया जाता है कि सब्जियों व मक्का में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें. गेहूं की फसल की कटाई शीघ्र समाप्त करें और कटे हुए फसल को सुरक्षित स्थान पर रखें. खाली खेत की जुताई कर के छोड़ दें, ताकि गर्मी से कीट आदि खत्म हो जायें. मूंग या उड़द की बुआई भी कर सकते हैं.