Bhagalpur Weather: भागलपुर में कमजोर रहेगा मॉनसून, जानें कब तक ऊमस बनी रहेगी

Bhagalpur Weather चार अगस्त तक अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 27-29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

By RajeshKumar Ojha | July 30, 2024 8:37 PM

Bhagalpur Weather भागलपुर जिले में चार अगस्त तक माॅनसून कमजोर रहने का अनुमान है. ज्यादातर स्थानों पर मौसम शुष्क व ऊमस भरा रहेगा. स्थानीय सिस्टम के प्रभाव से कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. इस अवधि में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाये रहेंगे. मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री रहा. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 86 प्रतिशत रही. पांच किमी प्रतिघंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. जिले में कहीं भी बारिश नहीं हुई.

इधर, चार अगस्त तक अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 27-29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं औसतन 15-16 किमी प्रति घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रहेगी. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80 से 85 प्रतिशत और दोपहर में 45 से 53 प्रतिशत रहने की संभावना है.

किसानों के लिए सलाह

बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिन किसानों के पास सिचाईं की उचित व्यवस्था है. वह धान की रोपाई शीघ्र समाप्त करने का प्रयास करें. सुगंधित धान कतरनी समेत विभिन्न किस्मों की बुआई भी कर सकते हैं. रोपे हुए धान की फसल में खरपतवार नियंत्रण के कार्य को प्राथमिकता दें.

पिछले माह बोयी गयी साग-सब्जियों की निकाई-गुराई करें. सब्जियों की नर्सरी में लाही, सफेद मक्खी व चूसक कीड़ों की निगरानी करें. ये कीट विषाणु जनित रोग फैलाते है. इन कीट का प्रकोप दिखाई देने पर बचाव के लिए इमिडाक्लोरोप्रिड दवा का 0.3 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी की दर से घोल कर छिड़काव करें.

जुलाई के मध्य से ही भैंसों का ब्यांत शुरू हो जाता है, ऐसे पशु का विशेष ध्यान रखें. पशुओं के प्रमुख रोगों यथा एंथ्रेक्स, ब्लैक क्वार्टर एवं एचएस की रोकथाम के लिए अगर पशुओं को जून में टीके नहीं लगाये गये हों तो इस माह में अवश्य लगवा दें. संतुलित चारा के लिए मक्का, ज्वार, बाजरे को लोबिया के साथ मिलाकर बुआई करें.

Exit mobile version