Loading election data...

मॉनसून का नया दौर: अगले 5 दिनों में भारी बारिश की चेतावनी, उमस और गर्मी से मिलेगी राहत!

मॉनसून का नया दौर: जिले में सोमवार को ऊमस भरा मौसम रहा, हल्की बारिश के साथ अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मॉनसून अगले कुछ दिनों तक सक्रिय रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 12:19 AM

मॉनसून का नया दौर: जिले का मौसम सोमवार को ऊमस भरा रहा. अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री व न्यूनतम 26.5 डिग्री रहा. आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच 2.2 मिलीमीटर हल्की बारिश हुई. पूर्वा हवा की गति 7.7 किमी/घंटा रही. हवा में नमी की मात्रा 81 प्रतिशत रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 10-14 अगस्त तक माॅनसून सक्रिय रहेगा. इसके प्रभाव से मध्यम से घने बादल छाये रहेंगे. जिले में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. 14 अगस्त तक अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. औसतन 12-16 किमी प्रति घंटा की गति से शनिवार को पूर्वा व इसके बाद पछिया हवा चल सकती है. धान की सुगंधित किस्मों की रोपाई इस माह में पूरी कर लें. जुलाई में रोपे गये धान में यूरिया का छिड़काव करें. धान की रोपाई के 45-50 दिनों बाद दूसरी बार यूरिया डालें.

Next Article

Exit mobile version