दिनभर बादलों की आवाजाही व शाम में झमाझम बारिश

दिनभर बादलों की आवाजाही व शाम में झमाझम बारिश

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 9:50 PM

जिले में बारिश का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. दिनभर बादलों की आवाजाही के बाद शाम में पांच बजे झमाझम बारिश होने लगी. बारिश के बाद रात में लोगों को ठंडक का अहसास हुआ. लोग पंखा बंद कर व चादर ओढ़कर सोये. दोपहर का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री व सुबह में न्यूनतम 24 डिग्री रहा. सुबह में हवा में नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रही. 4.8 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. वहीं जिले के विभिन्न इलाके में 15 मिलीमीटर बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 29 सितंबर से दो अक्तूबर तक जिले में हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है. किसानों के लिए सलाह : बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस सप्ताह जिले के कई स्थानों पर अच्छी वर्षा हुई है. आगे वर्षा की संभावना को देखते हुए कृषि कार्य में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. कद्दू की लता को ऊपर चढ़ाने की व्यवस्था करें ताकि वर्षा में गलने से बचाया जा सकें. धान, मक्का, खरीफ प्याज, चारा एवं अन्य सब्जियों की फसलों में उर्वरक का छिड़काव फिलहाल मौसम देखकर करें. कीटनाशक एवं खाद का प्रयोग आसमान साफ रहने पर ही करें. आकाशीय बिजली से सुरक्षा के लिए दामिनी मोबाइल एप डाउनलोड करें. कीट एवं रोग व्याधि की निगरानी फसल में नियमित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version