जिले में गुरुवार का मौसम शुष्क रहा. आसमान में हल्के बादल छाये रहे. अधिकतम तापमान तीन अंक कम होकर 29.5 डिग्री तक पहुंच गया. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे लोगों को दोपहर में गर्मी व ऊमस से आंशिक राहत मिली. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण भागलपुर समेत आसपास के जिलों में 4.1 किमी/घंटा की धीमी गति से पूर्वा हवा चलती रही. हवा में नमी की मात्रा घटकर 81 प्रतिशत तक पहुंच गयी है. जिले में कहीं भी बारिश नहीं हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुमान के अनुसार रविवार तक जिले के कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा की वैज्ञानिक डॉ नेहा पारिक ने बताया कि बिहार में अभी एक सप्ताह यानी 10 अक्तूबर तक मानसून एक्टिव रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है