Loading election data...

13 अक्तूबर तक जिले में हल्की बारिश का अनुमान

13 अक्तूबर तक जिले में हल्की बारिश का अनुमान

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 9:03 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले में मंगलवार को दिनभर बादल छाये रहे. लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली. जिले का अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम 24 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 90 प्रतिशत रही. 4.1 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. सबौर समेत जिले में कहीं-कहीं 3.1 मिलीमीटर हल्की बारिश भी हुई. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 09-13 अक्तूबर के पूर्वानुमान अवधि में जिले में बादल छाये रह सकते हैं. एकाध जगह पर हल्की वर्षा हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 31-32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23-25 डिग्री रहने की संभावना है. हवा में नमी की मात्रा सुबह में 75 से 85 प्रतिशत व दोपहर में 45 से 50 प्रतिशत रह सकती है. इस अवधि में पांच किमी/घंटे की गति से पछिया हवा चलने का अनुमान है. किसानों के लिए सलाह ऊंचे खेतों में तोरी की बुआई शुरू करें. धान की फसल जो दुग्धाअवस्था में आ गयी हो, उसमें गंधी बग कीट की निगरानी करें. अगात मूली की बुआई करें. जून-जुलाई में बोयी गयी अरहर में कीट-व्याधि का निरीक्षण करें. बैगन के तैयार पौधों की रोपाई करें. मछलियों को उनके वजन के 2 से 3 प्रतिशत की दर से पूरक आहार दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version