दिन में ऊमस तो शाम ढलते ही हल्की ठंडक
दिन में ऊमस तो शाम ढलते ही हल्की ठंडक
वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले में गुरुवार का मौसम शुष्क रहा. दिन में आसमान में बादल छाये रहने से लोगों को ऊमस का अहसास हुआ. जबकि शाम से लेकर सुबह तक हवा में हल्की ठंडक रहती है. जिले का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा. पूर्वा हवा में नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रहा. हवा की गति 3.4 किमी/घंटा रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 18-20 अक्तूबर के मध्य जिले में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. धान की फसल में फूल निकलने की अवस्था में यूरिया का अंतिम बार छिड़काव करें. अगात मूली की बुआई करें. शुष्क मौसम की संभावना को देखते हुए शरदकालीन गन्ना, मसूर, मटर, राजमा, मेथी, लहसुन, धनियां, राई एवं सुर्यमुखी फसलों के समय से बुआई के लिए खेतों की तैयारी करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है