Bihar Weather: क्या भागलपुर में दिखेगा तूफान फैंगल का असर? जानिए 4 दिसंबर तक कैसा रहेगा मौसम…

Bihar Weather: भागलपुर में मौसम का मिजाज अलगे 5 दिनों तक कैसा रहेगा, इसकी जानकारी मौसम विभाग ने दे दी है. जानिए क्या है तूफान और कोहरे को लेकर भी जानकारी....

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 30, 2024 6:41 AM
an image

Bihar Weather: बिहार में ठंड अब बढ़ने लगी है. पछुआ हवा के कारण लोगों को अहले सुबह और फिर शाम के बाद अधिक ठंड महसूस हो रही है. प्रदेश में मौसम को लेकर अभी कोई चेतावनी नहीं है. शुक्रवार को मधुबनी में सूबे का सबसे अधिक तापमान 33.9 डिग्री दर्ज किया गया. अधिकतर जिलों के तापमान में बढ़ोतरी शुक्रवार को दर्ज हुई. भागलपुर में भी गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को कोहरे की मार कम दिखी. आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

भागलपुर में दिन में धूप से उमस और शाम में ठंड

प्रदेश के तीन जिलों अररिया, गया और सिवान के जिरादोई के अधिकतम तापमान में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गयी जबकि अन्य जिलों का अधिकतम तापमान गुरुवार की तुलना में बढ़ा रहा.भागलपुर जिले में शुक्रवार का मौसम शुष्क व आसमान साफ रहा. दिन में धूप के कारण लोगों को उमस का अहसास हुआ. दोपहर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री व सुबह में न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह में हवा में नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रही. सुबह में हल्का कोहरा रहा. 3.2 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलती रही.

4 दिसंबर तक कैसा रहेगा मौसम?

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 30 नवंबर से चार दिसंबर के मध्य जिले में आसमान साफ एवं मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. सुबह के समय हल्का कोहरा रह सकता है. बता दें कि शनिवार को भागलपुर में कोहरे की मार कम दिखी है. हल्की ठंड का एहसास लोगों को सुबह होता रहा.

तूफान फैंगल का असर बिहार में दिखेगा?

बंगाल की खाड़ी में आए तूफान फैंगल का असर बिहार में दिखाई देने के आसार नहीं हैं. इधर मौसम विभाग की ओर से इसे लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. इस दौरान मौसम बिल्कुल सामान्य रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे तक बिहार के कई जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा सुबह में प्रभावी हो सकता है.

कोसी-सीमांचल का मौसम

कोसी-सीमांचल के इलाकों में भी ठंड का असर अब बढ़ने लगा है. पूर्णिया,कटिहार, सुपौल, मधेपुरा समेत अन्य जिलों में कोहरे का असर कुछ दिनों से देखने को मिला है. पश्चिमी विक्षोभ से ठंड का असर थोड़ा अधिक देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, अभी इन जिलों का मौसम भी शुष्क रहेगा. एक सप्ताह के बाद ही कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.

Exit mobile version