Bihar Weather: बिहार में ठंड के तेवर अब सख्त होते जा रहे हैं. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सर्द पछुआ हवा की वजह से तापमान अभी और गिर सकता है. कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. भागलपुर-पूर्णिया-कटिहार समेत आसपास के जिलों में भी मौसम ने करवट लिया है और तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है. सुबह से ही कनकनी बढ़ने लगती है. दिन में धूप से लोगों को हल्की राहत मिलती है तो वहीं शाम होते ही फिर से ठंड का असर बढ़ता है. भागलपुर में तापमान पांच डिग्री के करीब शनिवार को जा पहुंचा. शनिवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. पूर्णिया में भी तापमान 10 डिग्री के नीचे ही दर्ज हुआ है.
भागलपुर में 5.5 डिग्री वाली ठंड
शनिवार को भागलपुर में इस सीजन का सबसे सर्द दिन रहा. अहले सुबह से ही ठंड में बढ़ोतरी देखी गयी और तापमान गिरकर 5.5 डिग्री तक जा पहुंचा. रात में शीतलहर की वजह से तापमान में कमी देखी गयी वहीं दिन में धूप खिलने के बाद ठंड से हल्की राहत मिली. लेकिन पछिया हवा के बहने से ठंड का असर फिर से तेज हो गया और शाम होते ही कनकनी फिर से शुरू हो गयी.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में पारा हुआ धड़ाम, 4.5°C पहुंचा तापमान, इन दो जिलों में शीतलहर का अलर्ट
कैसा रहेगा भागलपुर का मौसम?
बता दें कि एक दिन पहले यानि शुक्रवार को भागलपुर का तापमान 6.5 डिग्री दर्ज हुआ था. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 18 दिसंबर तक जिले का मौसम शुष्क रहेगा. वहीं सुबह और शाम में कुछ जगहों पर शीतलहर की स्थिति देखी जाएगी. तापमान 10 डिग्री के नीचे ही रहेगा.
कटिहार का मौसम
कोसी-सीमांचल क्षेत्र में भी ठंड में इजाफा हुआ है. कटिहार में शीतलहर की वजह से लोग घरों में दुबकने को मजबूर दिखते हैं. शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो अभी जिले के तापमान में एक-दो डिग्री का उतार-चढ़ाव दिखेगा और दिसंबर के अंतिम सप्ताह में यहां ठंड बढ़ने लगेगी.
पूर्णिया में शीतलहर का प्रकोप
पूर्णिया में शीतलहर जैसी नौबत है. जिले के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में शीतलहर और कुहासे में बढ़ोतरी होने की संभावना है. साथ ही तापमान भी तेजी से गिरेगा. शनिवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 24.0 एवं न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अंतिम सप्ताह में तापमान में अत्यधिक गिरावट होने के आसार हैं. ठंड में अब और बढ़ोतरी की संभावना है.