भागलपुर में अगले 5 दिनों तक बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक भागलपुर, कोसी और सीमांचल समेत पूर्वी बिहार के सभी जिलों में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी

By Anand Shekhar | July 11, 2024 6:25 AM

Bhagalpur Weather: भागलपुर जिले में पिछले पांच दिनों से बारिश की गतिविधि काफी कम हो गई है. तेज धूप और उमस की वजह से धान की खेती में लगे किसानों की परेशानी बढ़ गई है. हालांकि, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले पांच दिनों में जिले में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है.

85 प्रतिशत रही नमी

विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों तक पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना है. भागलपुर, संथाल परगना, कोसी और सीमांचल समेत पूर्वी बिहार के सभी जिलों में बारिश की गतिविधि बढ़ेगी. इधर, बुधवार को जिला अधिकांश समय तेज धूप के प्रभाव में रहा. हवा में नमी की मात्रा 85 प्रतिशत रही. नमी गर्म होकर वाष्प में बदल गई. इस कारण लोगों को गर्मी के साथ-साथ उमस से भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

कितना रहा भागलपुर का तापमान

जिले का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहा. उत्तर-पूर्व दिशा से धीरे-धीरे हवा चलती रही। दोपहर बाद आसमान में बादलों की आवाजाही बढ़ गई.

Also Read: राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई, मंत्री के आदेश पर दो अधिकारी निलंबित

बिहार में 243 मिमी बारिश

आईएमडी की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बुधवार को बिहार में मानसून की गतिविधियां कमजोर पड़ने से पारे में काफी बढ़ोतरी हुई है. बिहार में सबसे अधिक 37.9 डिग्री सेल्सियस पारा रिकॉर्ड किया गया है. बुधवार सुबह तक राज्य में 243 मिमी बारिश हो चुकी है. हालांकि यह बारिश सामान्य से करीब 12 फीसदी कम है.

Next Article

Exit mobile version