– दो मई को जिले का अधिकतम तापमान 41 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री रहा वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले में हीटवेव का दौर गुरुवार को भी जारी रहा. दिन भर धूल भरी गर्म हवा चलती रही. भीषण गर्मी व उसम से लोग परेशान रहे. अधिकतम तापमान 41 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. पांच से आठ मई के बीच आंधी व हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान पूर्वी हवा चलने का अनुमान है, हवा की गति तेज रह सकती है. तापमान में कमी आयेगी. इधर, गुरुवार को कड़ी धूप के कारण लोग अपने-अपने घरों में बंद रहे. वहीं जरूरी काम से सड़क पर निकले राहगीर तेज धूप से परेशान रहे. घर में बैठे लोगों को भी राहत नहीं मिल रही है. छत व दीवार तपने के कारण पंखे से आ रही हवा से जलन का अहसास हो रहा है. सुबह में हवा में नमी की मात्रा महज 26 प्रतिशत रही. दोपहर के समय आद्रता और कम रही. तीन से चार मई के बीच भागलपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब रह सकता है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. इस दो दिनों में बारिश की संभावना नहीं है, इस दौरान पश्चिमी हवा चलेगी और हवा की गति 6 से 9 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. किसानों को सलाह है कि सब्जियों में आवश्यकता अनुसार अभी सिंचाई कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है