दूसरे दिन भी नहीं निकली धूप, बारिश व तेज हवा से बढ़ी ठंडक

दूसरे दिन भी नहीं निकली धूप, बारिश व तेज हवा से बढ़ी ठंडक

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 9:12 PM

दाना चक्रवात के असर से शनिवार को जिले में दिनभर आसमान में घने बादल छाये रहे. रुक-रुककर डेढ़ मिलीमीटर हल्की बारिश भी हुई. लगातार दूसरे दिन लोगों को धूप के दर्शन नहीं हुए. दिन का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा शत प्रतिशत रही. मौसम खराब रहने व ठंडक बढ़ने से लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे. 6.1 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा दिनभर चलती रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 27-30 अक्तूबर के मध्य जिले में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी. आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे. अधिकतम तापमान 25-27 डिग्री व न्यूनतम तापमान 19-21 डिग्री रहेगी. इस दौरान पूर्वा हवा चल सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version