पछिया हवा बहते ही शहर का वायु प्रदूषण बढ़ा

पछिया हवा बहते ही शहर का वायु प्रदूषण बढ़ा

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 9:30 PM

– कचहरी चौक व बरारी इलाके में हवा का अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से अधिक रहा

वरीय संवाददाता, भागलपुर

माॅनसून व चक्रवात के असर से जुलाई से अब तक भागलपुर जिले में पूर्वा हवा चलती रही. लेकिन एक नवंबर से जिले के मौसम में बदलाव आया. नमीयुक्त पूर्वा हवा की जगह शुष्क पछिया हवा ने दस्तक दे दी है. 3.6 किमी/घंटा की गति से चली पछिया के असर से जहां दोपहर में तेज धूप व ऊमस रही. वहीं शाम से सुबह तक धुंध व हल्की ठंड का असर रहा. हवा का दबाव बढ़ने से धरती की सतह के पास ही प्रदूषित व सूक्ष्म धूलकणों की भरमार रही. कचहरी चौक, बरारी समेत अन्य इलाके में हवा का अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के करीब पहुंच गया. इससे लंबे समय तक खराब हवा के संपर्क में रहने पर, एलर्जी रोगी समेत ज्यादातर लोगों को सांस लेने में कठिनाई हुई. पछिया हवा के साथ उत्तर भारत के बड़े शहरों की प्रदूषित हवाएं पूर्व बिहार तक आती हैं. जबकि पूर्वा हवा अमूमन प्रदूषण को कम करती है.

मौसम में आयेगा बदलाव, होगी बूंदाबांदी : शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 02-06 नवंबर के मध्य जिले में आसमान में हल्के बादल एवं एक- दो स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 30-33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री रहने की संभावना है. सापेक्ष आद्रता सुबह में 80-90 प्रतिशत रहेगी. पूर्वानुमान अवधि में शनिवार को पछिया एवं उसके बाद पूर्वा हवा 4-6 किमी/घंटा की गति से चल सकती है.

खेती-बाड़ी से जुड़ी सलाह : बूंदाबांदी की संभावना को देखते हुए अगात धान एवं मक्का की तैयार फसलों की कटाई एवं झराई करते समय सावधानी बरतें. कटाई के बाद धान की फसल को 2-3 दिनों तक खेत में सूखने के लिए रहने दे एवं उसके बाद धान की झड़ाई करें. खड़ी फसलों में कीट-व्याधि का निरीक्षण करते रहें. गेहूं एवं चना की बुआई के लिए खेत को तैयार करें. गोबर की सड़ी खाद 150-200 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की दर से पूरे खेत में अच्छी प्रकार बिखेरकर एवं जुताई कर मिला दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version