17 नवंबर तक हल्के बादल छाये रहेंगे, तापमान में आयेगी कमी

17 नवंबर तक हल्के बादल छाये रहेंगे, तापमान में आयेगी कमी

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 8:55 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों पर सीजन की पहली बर्फबारी हो रही है. इसके असर से पछिया हवा के तापमान में कमी आयेगी. बिहार समेत मैदानी हिस्से में हल्की ठंड बढ़ेगी. शाम से लेकर सुबह तक हल्की धुंध व ओस का भी असर बना रहेगा. अगले पांच दिनों में तापमान में तीन डिग्री की कमी आयेगी. अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक पहुंच जायेगा. वहीं तड़के सुबह का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री होने का अनुमान है. इधर, मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 84 प्रतिशत रही. 3.4 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलती रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में 13-17 नवंबर तक आसमान में हल्के बादल रह सकते हैं. औसतन पांच किमी प्रति घंटा की गति से दो दिन पूर्वा, फिर पछिया हवा चलने की संभावना है. किसानों को सलाह : शुष्क मौसम की संभावना को देखते हुए अगात धान एवं मक्का की तैयार फसलों की कटाई एवं झराई करें. अगात रबी फसल के लिए खेत की तैयारी शुरू करें. फसलों के स्वस्थ एवं गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के लिए 150-200 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की दर से गोबर खाद पूरे खेत में बिखेर कर मिला दें. गेहूं की बुआई के लिए तापमान व अन्य मौसमीय परिस्थितियां अनुकूल हैं. गेहूं की बुआई शुरू कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version