सुबह के समय धुंध का असर बढ़ेगा, तापमान होगा कम

सुबह के समय धुंध का असर बढ़ेगा, तापमान होगा कम

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 8:49 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

जिले का मौसम शुक्रवार को शुष्क रहा. अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 92 प्रतिशत रहा. 4.1 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चली. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जिले में 16-20 नवंबर के बीच हल्के बादल छाये रहेंगे. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 27-29 डिग्री व न्यूनतम तापमान 17-19 डिग्री रहने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 90 प्रतिशत व दोपहर में 45 प्रतिशत तक रहेगी. वहीं सुबह के समय तापमान की कमी के साथ धुंध का असर बढ़ेगा. 20 नवंबर तक पछिया हवा पांच किमी/घंटा की गति से चलेगी. वायु प्रदूषण में आंशिक कमी हुई. अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 217 रहा.

——————————— बुआई के लिए गेहूं के बीज की अनुशंसा : गेहूं की बुआई के लिए तापमान व अन्य मौसमीय परिस्थितियां अनुकूल है. खेत की तैयारी के समय 150-200 क्विंटल कम्पोस्ट, 60 किग्रा यूरिया, 60 किग्रा फास्फोरस व 40 किग्रा पोटास प्रति हेक्टेयर की दर से व्यवहार करें. जिले में गेहूं की कई किस्मों के बीज की बुआई के लिए अनुशंसा की गयी है. इनमें पीबीडब्लू-343, पीबीडब्लू-443, सीबीडब्लू-38, डीबीडब्लू-39, एचडी-2733, एचडी-2824, के-9107, के-307, एचयूडब्लू- 206 व एचयूडब्लू-468 किस्म हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version