14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचहरी चौक व मायागंज इलाके की हवा सबसे खराब

- एयर क्वालिटी इंडेक्स 259 तक पहुंचने से ज्यादातर लोगों को सांस लेने में कठिनाई हुई

जिले में गुरुवार का मौसम काफी शुष्क रहा. हवा में धूल व प्रदूषित कणों की मात्रा अधिक रही. कचहरी चौक व मायागंज इलाके की आबोहवा सबसे खराब रही. यही स्थिति स्टेशन चौक व तिलकामांझी चौक की रही. हवा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 259 तक पहुंच गया. लंबे समय तक खराब हवा के संपर्क में रहने पर ज्यादातर लोगों को सांस लेने में कठिनाई हुई. वहीं शाम से लेकर सुबह तक हल्की ठंडक रही. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 84 प्रतिशत रहा. सुबह के समय धुंध का असर रहा. जिले का अधिकतम तापमान दोपहर में 28 डिग्री व सुबह के समय न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहा. 4.2 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलती रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 24 नवंबर तक जिले में आसमान साफ एवं मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. सुबह के समय न्यूनतम तापमान 16-17 डिग्री के बीच बना रहेगा. सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 90 प्रतिशत व दोपहर में 55 प्रतिशत रहने की संभावना है. इस दौरान पछिया हवा की गति बढ़कर आठ किमी/घंटा तक हो जायेगी. इसके असर से भी ठंड बढ़ेगी. किसानों के लिए सलाह है कि गेहूं व चना की बुआई व आलू की रोपाई के लिए मौसम अनुकूल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें