भागलपुर के लोग रोजाना झेल रहे हैं चार सिगरेट पीने जितना नुकसान
मायागंज, कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक व स्टेशन चौक के पास आबोहवा खराब
– मायागंज, कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक व स्टेशन चौक के पास आबोहवा खराब
शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार खराब रह रही है. नवंबर के पहले सप्ताह से ही का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) अधिक रह रहा है. शनिवार को भी मायागंज, कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक व स्टेशन चौक के पास आबोहवा खराब रही. अधिकतम एक्यूआइ 283 रहा. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक से सात गुना अधिक सूक्ष्म धूलकण व गैस शहर की हवा में मौजूद रही. इससे रोजाना चार सिगरेट पीने जितना नुकसान लोगों को झेलना पड़ रहा है. फेफड़े में जा रही प्रदूषित हवा के कारण बीमार, वृद्ध व बच्चों समेत ज्यादातर लोगों को सांस लेने में कठिनाई महसूस हुई. डॉक्टरों के अनुसार लोगों को घर से बाहर निकलने के बाद मास्क का प्रयोग करना चाहिए. दरअसल, ठंडी हवा का दबाव अधिक होने से धूल व गैस धरती की सतह के पास जमा है.
रात का तापमान हुआ कम, सुबह धुंध का असर
जिले में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. शाम से लेकर सुबह तक लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है. सुबह में धुंध का असर बना हुआ है. 4.4 किमी/घंटा की गति से शुष्क पछिया हवा चलती रही. दोपहर में अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री व तड़के सुबह न्यूनतम 13 डिग्री रहा. सुबह 8:30 बजे हवा में नमी की मात्रा 84 प्रतिशत रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 27 नवंबर तक जिले में आसमान साफ एवं मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 27-28 डिग्री व न्यूनतम 15-17 डिग्री रहने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 85-95 प्रतिशत तथा दोपहर में 45-55 प्रतिशत रहने का अनुमान है. 4-5 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलती रहेगी.गेहूं व चना की बुआई करें : शुष्क मौसम की संभावना को देखते हुए अगैती धान एवं मक्का की तैयार फसलों की कटाई एवं झराई करें. कटाई के बाद धान की फसल को 2-3 दिनों तक खेत में सूखने के लिए रहने दें. खड़ी फसलों में कीट-व्याधि का निरीक्षण करते रहें. आलू की रोपाई के लिए तापमान अनुकूल हो गया है. गेहूं और चना की बुआई करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है