दुनिया के प्रदूषित शहरों में भागलपुर का स्थान 36वां रहा

- लंबे समय तक खराब हवा के संपर्क में रहने पर लोगों को सांस लेने में हो रही कठिनाई

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 9:28 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर बीते एक सप्ताह से नयी दिल्ली समेत देश के पश्चिमी इलाके में वायु प्रदूषण की स्थिति अत्यंत खराब है. वहीं पछिया हवा के साथ आयी प्रदूषित हवाओं से भागलपुर समेत पूरे बिहार की आबोहवा खराब हो रही है. सोमवार को भागलपुर शहर के मायागंज व कचहरी चौक का अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 295 तक पहुंच गया. हवा में सूक्ष्म धूलकण व प्रदूषित कणों की भरमार रही. दुनिया के प्रदूषित शहरों की सूची में भागलपुर का स्थान 36वां रहा. भागलपुर से सटे बरारी औद्योगिक केंद्र से निकलने वाले धुंए व जगह-जगह जाम में फंसे वाहनों के धुंए से प्रदूषण बढ़ा है. वहीं कहलगांव, बाढ व मोकामा के थर्मल पावर से निकलने वाली भारी मात्रा में धुंए से भी प्रदूषण बढ़ा है. इस कारण लंबे समय तक खराब हवा के संपर्क में रहने पर ज्यादातर लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है. लोग रोजाना चार सिगरेट के बराबर धुंए को फेफड़े में खींच रहे हैं. रात में ठंडक बढ़ी, सुबह में हल्की धुंध : जिले में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. सुबह के समय न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा. वहीं दोपहर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहा. सुबह 8:30 बजे हवा में नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रही. इस कारण हल्की धुंध का भी असर देखा गया. 3.2 किमी/घंटा की गति से शुष्क पछिया हवा चलती रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version