भागलपुर शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति बुधवार को खतरनाक स्थिति में पहुंच गयी. हवा का अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स एक्यूआइ औसतन 336 रहा. दुनिया के प्रदूषित शहरों में भागलपुर का स्थान 11वां रहा. हवा में सूक्ष्म धूलकण की मात्रा बढ़ने से प्रदूषण बढ़ा. जबकि कार्बन मोनोऑक्साइड व सल्फर डायऑक्साइड जैसे जहरीले तत्व कम रहे. पछिया हवा के साथ गंगा नदी से उड़ती धूल भारी मात्रा में शहर में आ रही है. निर्माणाधीन फोरलेन सड़क व बाइपास सड़क पर धूल की भरमार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है