पांच दिसंबर के बाद कम होगा तापमान, धुंध व ठंड बढ़ेगी
पांच दिसंबर के बाद कम होगा तापमान, धुंध व ठंड बढ़ेगी
वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले का मौसम सोमवार को शुष्क रहा. सुबह के समय हल्की धुंध छायी रही. इसके बाद धूप निकलने से लोगों को राहत मिली. सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 84 प्रतिशत रही. तड़के सुबह न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री रहा. दोपहर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहा. 2.2 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलती रही. शाम ढलने के बाद हवा सर्द हो गयी. बाहर निकले लोगों को ठंड से बचने के लिए स्वेटर व जैकेट का सहारा लेना पड़ा. जैसे-जैसे रात ढलती है, तापमान में कमी आ जाती है. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा की कृषि वैज्ञानिक डॉ नेहा पारिक ने बताया कि पांच दिसंबर के बाद रात के तापमान में और कमी होगी. न्यूनतम तापमान 10 के करीब पहुंच जायेगा. धुंध का असर बना रहेगा. इधर, दक्षिण भारत में सक्रिय चक्रवात के असर से मंगलवार को आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. वायु प्रदूषण में हुआ सुधार : शहर में वायु प्रदूषण में सुधार हुआ. हवा में सूक्ष्म धूलकण की मात्रा में कमी आयी. मायागंज इलाके का अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से कम औसत 189 रहा. सांस के रोगी सावधान रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है